IND vs SA, 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है. ये मुकाबला खास है, क्योंकि 148 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार सेशन ब्रेक के नियमों में बदलाव हो रहा है. हमेशा ही पहले सेशन के बाद लंच ब्रेक होता है और फिर टी ब्रेक देखने को मिलता है. गुवाहाटी टेस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और पहले सेशन के अंत के बाद टी ब्रेक देखने को मिलेगा. कई लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर ICC ने इस टेस्ट मैच के लिए सालों पुराना नियम क्यों तोड़ा.
दूसरे टेस्ट में लंच के पहले क्यों हो रहा टी ब्रेक?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं. सुबह 9:30 को मैच शुरू होता है लेकिन दूसरा टेस्ट सुबह 9 बजे ही शुरू हो गया. आधे घंटे पहले मुकाबले की शुरुआत हुई थी. पहले सेशन का अंत 11 बजे होगा और 20 मिनट का टी ब्रेक देखने को मिलेगा. बता दें कि गुवाहाटी में सूरज जल्दी उग जाता है और दिन जल्दी ढल जाता है.
4 बजे से अंधेरा होने लग जाता है और ऐसे में प्लेयर्स को खेलने में दिक्कत हो सकती है. इसी वजह से मैच की टाइमिंग में बदलाव हुआ. टाइमिंग में चेंज के बाद ICC को लगा कि 11 बजे लंच खिलाड़ियों के लिए थोड़ा जल्दी होगा. इसी वजह से उन्होंने लंच को दोपहर 1:20 पर शिफ्ट कर दिया है और सुबह 11 बजे टी ब्रेक होगा.
NEW TEST VENUE FOR INDIA – GUWAHATI…!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/EHiTFbq7iZ
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) November 22, 2025
दूसरे टेस्ट में कैसी होगी सेशन टाइमिंग?
- पहला सेशन: सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक
- टी ब्रेक: सुबह 11:00 बजे से 11:20 बजे तक (20 मिनट)
- दूसरा सेशन: सुबह 11:20 बजे से दोपहर 1:20 बजे तक
- लंच ब्रेक: दोपहर 1:20 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक (40 मिनट)
- तीसरा सेशन: दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
IND vs SA टेस्ट के लिए प्लेइंग 11
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज.










