IND vs SA: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का 3 तीसरा मुकाबला खेला गया. जहां पर टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करके मेहमान टीम को मुश्किल में डाल दिया. जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम पूरे मैच में कमबैक नहीं कर सकी. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करके इतिहास रच दिया. इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज भुवनेश्वर कुमार का महारिकॉर्ड तोड़ दिया.
अर्शदीप सिंह ने रच दिया इतिहास
भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला टी20 मैच में पहला विकेट लेते ही अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया. अर्शदीप अब टी20आई पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले भुवनेश्वर कुमार ने 5.73 की इकॉनमी रेट से 47 विकेट हासिल किया था. वहीं अर्शदीप सिंह ने 7.59 की इकॉनमी रेट से अब पावरप्ले में 48 विकेट अपने नाम कर लिया है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिग्गज जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं. उन्होंने 6.25 की इकॉनमी रेट से 33 विकेट हासिल किया है. मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. अर्शदीप ने दोनों ही अहम विकेट हासिल किए. वहीं उनकी इकॉनमी भी इन दौरान 3.3 की रही.
Clinical 🤝 Effective
— BCCI (@BCCI) December 14, 2025
Arshdeep Singh is named the Player of the Match 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/AJZYgMAHc0#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/B4CsOrRssI
ये भी पढ़ें: IND vs SA: मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लगे 2 बड़े झटके, बुमराह-अक्षर को लेकर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
शानदार रहा है अर्शदीप सिंह का करियर
टी20आई फॉर्मेट में अब तक अर्शदीप सिंह ने 71 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 109 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनका औसत 20 से कम का है. वहीं इकॉनमी रेट भी 8.50 से कम का है. ऐसे में आज के समय में वो टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं. इस सीरीज में अभी 2 और मुकाबले टीम इंडिया को खेलने हैं. वहां भी अर्शदीप ऐसे ही अपनी फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अर्शदीप सिंह ने अपनी जगह प्लेइंग 11 में पक्की कर ली है. जिसके कारण ही मेगा टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म के साथ एंट्री करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: हार्दिक पांड्या ने धर्मशाला में रच दिया इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले पहले भारतीय










