Update on Shubman Gill: साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को ईडन गार्डन्स में हुए पहले टेस्ट मैच में हरा दिया. भारतीय टीम अभी श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ रही है और गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में वो कमबैक करने के प्लान से उतरेंगे. हालांकि, इस मैच में शुभमन गिल का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कप्तान गिल टीम इंडिया के साथ गुवाहाटी ट्रेवल नहीं करेंगे और अभी उनकी फिर से जांच होना बाकी है. बता दें कि गिल की गर्दन में दर्द काफी तेज है.
दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे कप्तान गिल?
शुभमन गिल को पहले टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए गर्दन में दर्द में महसूस हुआ. इसी वजह से उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर उन्होंने मुकाबले में हिस्सा नहीं किया. अब रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बुधवार को टीम इंडिया के खिलाड़ी गुवाहाटी के लिए रवाना होंगे लेकिन गिल उनके साथ नहीं जाएंगे. 18 नवंबर 2025 यानी आज टीम इंडिया का अभ्यास सत्र होगा और अगले दिन वो गुवाहाटी के लिए निकल जाएंगे. हालांकि, गिल का टीम इंडिया के साथ नहीं जाना इस बात के संकेत देता है कि वो दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, मैच विनर की वापसी, कप्तान गिल की जगह मिलेगा मौका?
शुभमन गिल की चोट का कैसा है हाल?
रिपोर्ट में बताया गया है कि शुभमन गिल की गर्दन में दर्द काफी तेज है. इसी वजह से उन्हें गले में सपोर्ट के लिए कॉलर पहननी पड़ रही है. उन्हें तीन-चार दिन तक फ्लाइट से यात्रा करने की अनुमति नहीं है. कप्तान गिल को अभी मेडिकल टीम ने आराम करने की सलाह दी है और उनकी प्रोगेस पर सभी की नजर है. गिल के गुवाहाटी नहीं जाने और कॉलर पहनने की खबर से साफ तौर पर लग रहा है कि वो गुवाहाटी टेस्ट मिस कर सकते हैं.
किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
शुभमन गिल टीम इंडिया के सबसे अहम बल्लेबाज हैं और किसी का भी उनकी कमी पूरी करना आसान नहीं होगा. हालांकि, स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के बाहर होने पर साई सुदर्शन या देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है. दोनों ही टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं और वो बल्लेबाजी क्रम को स्थिरता प्रदान कर सकते हैं. नीतीश कुमार रेड्डी स्क्वाड से जुड़ गए हैं और उनकी भी टीम में एंट्री हो सकती है.
ये भी पढ़ें:- 3 खिलाड़ी जिनका करियर बर्बाद कर रहे हैं गंभीर-अगरकर! धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी नहीं रहा मौका










