Shubman Gill Discharged Hospital: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए उनकी गर्दन में चोट आई थी, जिसकी वजह से वो दूसरी पारी में बैटिंग नहीं कर पाए. गिल अस्पताल में भर्ती थी और अब खबर आ रही है कि उनकी छुट्टी हो गई है. कुछ दिनों में उनका परीक्षण होगा और हालत ठीक रही, तो वो ईडन टेस्ट में मिली शर्मनाक हार का बदला साउथ अफ्रीका से गुवाहाटी में लेना चाहेंगे.
शुभमन गिल की चोट पर बड़ा अपडेट
शुभमन गिल दूसरे दिन जब बल्लेबाजी करने आए, तो एक शॉट लगाने के बाद उनकी गर्दन में दर्द उठा. इसी वजह से वो 3 गेंद खेलकर ही रिटायर्ड आउट हो गए. गिल बल्लेबाजी करने नहीं आए और पता चला कि वो वुडलैंड्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उनकी गर्दन का इलाज चला और BCCI ने अपडेट देते हुए बताया कि गिल को इंटर स्पाइनस लिगामेंट इंजरी है. अब बताया जा रहा है कि गिल की अस्पताल से छुट्टी हो गई है. भारतीय टेस्ट कप्तान को डॉक्टर्स ने 2-3 दिन आराम करने की सलाह दी है. अभी गिल होटल में BCCI की मेडिटल टीम के साथ हैं.
🚨 GOOD NEWS FOR INDIA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 16, 2025
Captain Shubman Gill has been discharged from the Hospital. [Abhishek Tripathi] pic.twitter.com/EuS3S2fqp6
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: लाइव मैच में क्यों मचा बवाल? अंपायर से उलझे जितेश शर्मा, जानें पूरा मामला
दूसरा टेस्ट खेलेंगे शुभमन गिल?
22 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो जाएगा. इस मुकाबले के आयोजन में अभी 5 दिन का समय है और रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल का करीब 2 दिन परीक्षण होगा. अगर वो पूरी तरह फिट हो गए और उनकी गर्दन का दर्द खत्म हो गया, तो फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वो खेल सकते हैं.
गिल टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम का अहम हिस्सा हैं और उनकी कमी पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी खली. टीम इंडिया 124 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और 30 रन से हार मिली. अब गिल वापसी करके साउथ अफ्रीका से मिली शर्मनाक हार का बदला लेना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें:- IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने भारत को दी शिकस्त, 8 विकेट से जीता मुकाबला










