---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: कोलकाता टेस्ट से बाहर हुआ Team India का स्टार खिलाड़ी, 2 टीमों के स्क्वाड में हो गया बड़ा बदलाव

IND vs SA: भारतीय टीम ने कोलकाता टेस्ट मैच की तैयारियों को तेज कर दिया है. मुकाबले के 36 घंटे पहले ही टीम इंडिया की प्लेइंग 11 साफ नजर आ रही है. ऐसे में प्लेइंग 11 से बाहर बैठने वाले खिलाड़ी भी तय नजर आ रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट नहीं चाहता है कि ज्यादा खिलाड़ी बेंच पर बैठ कर बारी का इंतजार करें. ऐसे में टेस्ट टीम से स्टार खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है.

Author Written By: Aditya Updated: Nov 12, 2025 20:05
IND vs SA
IND vs SA

IND vs SA: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया एक और टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. कोलकाता टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 लगभग तैयार नजर आ रही है. ऐसे में 4 खिलाड़ी का बाहर बैठना भी तय नजर आ रहा है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट कोलकाता टेस्ट से पहले एक स्टार खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है. जोकि इंडिया ए के लिए दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान खेलते हुए नजर आएंगे. इस खिलाड़ी ने हाल में ही इंजरी से वापसी की है.  

नीतीश कुमार रेड्डी को टीम ने किया रिलीज

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कोलकाता टेस्ट से पहले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को रिलीज कर दिया है. जिससे वो इंडिया ए की टीम का हिस्सा बने सके. 13 नवंबर से इंडिया ए की टीम दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली हैं. बीसीसीआई ने अब रेड्डी को इस टीम का हिस्सा बना दिया है. टीम इंडिया रेड्डी को फिलहाल तीनों ही फॉर्मेट के लिए देख रही है. टी20 और वनडे में तो उन्हें हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट बताया जा रहा है. प्लेइंग 11 में नीतीश कुमार रेड्डी की जगह ध्रुव जुरेल को मिल सकती है. भारतीय परिस्थितियों में मैनेजमेंट तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के साथ बहुत कम उतरता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल नहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का एक्स फैक्टर, सुरेश रैना ने बताई वजह

---विज्ञापन---

यहां पर देखें दोनों टीमों के अपडेट हुए स्क्वाड 

पहले टेस्ट के लिए इंडिया की अपडेटेड टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.

वनडे सीरीज के लिए इंडिया A की अपडेटेड टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी.

ये भी पढ़ें: IPL में कभी भी रिलीज नहीं हुए ये 5 दिग्गज खिलाड़ी, हर बार जीता फ्रेंचाइजी का भरोसा

First published on: Nov 12, 2025 07:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.