Shubman Gill on Losing Toss: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल टॉस हार गए. कप्तान बनने के बाद गिल का टॉस के मामले में लक कुछ खास नहीं रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उनका बैड लक जारी रहा और इसके बाद उन्होंने मजाकिया बयान दिया. उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि वो अब सीधा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टॉस जीतेंगे. गिल ने यहां से दावा कर दिया कि वो WTC फाइनल में जरूर जाएंगे.
टॉस हारने के बाद शुभमन गिल का बड़ा बयान
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. गिल फिर टॉस हार गए और उन्होंने इस चीज पर प्रतिक्रिया दी. शुभमन गिल ने मजाकिया अंदाज में दावा किया कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा बनेंगे और वहां टॉस जीतने में सफल होंगे. उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में ही टॉस जीत पाऊंगा.’ आपको बता दें कि टीम इंडिया WTC पॉइंट्स टेबल में इस समय तीसरे स्थान पर है. अगर वो दो मैच जीत जाते हैं, तो टॉप 2 में आ जाएंगे.
Shubman Gill said, “hopefully the only toss I’m going to win is at the WTC Final”. pic.twitter.com/A0h45zq2aI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 14, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: 4 स्पिनर, 6 गेंदबाज… टीम इंडिया की प्लेइंग 11 देख हर किसी का सिर चकराया!
गिल ने टीम में किए बड़े बदलाव
ईडन गार्डन्स की पिच में पहले दिन से ही क्रैक नजर आ रहे हैं और इससे स्पिनर्स को काफी फायदा मिलेगा. इसी वजह से भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने चार-चार स्पिनर्स को टीम में जगह देने का फैसला किया है. अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं. भारतीय टीम 6 गेंदबाजी विकल्पों के साथ उतरी है, जहां इन स्पिनर्स के अलावा मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह भी टीम में हैं. ऋषभ पंत की वापसी के बाद भी ध्रुव जुरेल भी प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं.
पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: साई सुदर्शन के साथ हुई ‘नाइंसाफी’! पिछले मैच में बनाए 126 रन, फिर भी कट गया टीम इंडिया से पत्ता










