---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: वाइजैग में लगेगा रनों का अंबार या गेंदबाज मचाएंगे हाहाकार, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज

IND vs SA 3rd ODI Pitch: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाना है. रांची और रायपुर की तरह वाइजैग में भी रनों का अंबार लगता हुई दिखाई दे सकता है. गेंदबाजों को एक-एक विकेट के लिए तरसना पड़ सकता है.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 5, 2025 16:02
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज रोमांचक मोड़ पर खड़ी है. रायपुर में 359 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक चेज करते हुए साउथ अफ्रीका ने भी इस सीरीज में जीत का खाता खोल लिया है. अब आखिरी और निर्णायक लड़ाई विशाखापट्टनम में होनी है. केएल राहुल की अगुवाई में टीम इंडिया की निगाहें जोरदार पलटवार करने पर होंगी. वहीं, मेहमान टीम दूसरे वनडे वाले प्रदर्शन वाइजैग में भी दोहराना चाहेगी.

कैसी खेलती है वाइजैग की पिच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस ग्राउंड को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग से कम नहीं माना जाता है. पिच बैटिंग के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है. गेंद बल्ले पर काफी आसानी से आती है, जिसके चलते शॉट्स लगाना काफी आसान रहता है.

---विज्ञापन---

हालांकि, पिछले कुछ समय में पिच से स्पिनर्स को भी थोड़ी बहुत मदद मिलती नजर आई है. मगर यह बात तो तय है कि रांची और रायपुर की तरह तीसरे वनडे में भी रनों का अंबार लगने की पूरी उम्मीद है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs SA: Virat Kohli मचाएंगे रांची-रायपुर से भी ज्यादा वाइजैग में तबाही! बेमिसाल आंकड़े दे रहे गवाही

क्या कहते हैं आंकड़े?

विशाखापट्टनम के इस मैदान ने अब तक कुल 20 वनडे मैचों की मेजबानी की है. इसमें से 3 में जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम के हाथ लगी है, तो 15 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है. यानी टॉस जीतने के बाद चेज करने का फैसला यहां पर हमेशा ही फायदेमंद साबित हुआ है.

इसके साथ ही ओस भी काफी अहम किरदार निभा सकती है. पहली पारी का औसतन स्कोर 233 रहा है, जबकि दूसरी इनिंग में एवरेज स्कोर 213 रनों का है. भारतीय टीम ने इसी मैदान पर 5 विकेट खोकर 387 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, जो इस मैदान का सबसे बड़ा टोटल भी है. बता दें कि इस मैदान पर 331 रनों का लक्ष्य भी सफलतापूर्वक चेज हो चुका है.

First published on: Dec 05, 2025 04:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.