हिंदी न्यूज़/खेल/IND vs SA: क्या बारिश डालेगी दूसरे टी20 मैच में खलल? ऐसा रहने वाला है मुल्लांपुर में मौसम
क्रिकेट
IND vs SA: क्या बारिश डालेगी दूसरे टी20 मैच में खलल? ऐसा रहने वाला है मुल्लांपुर में मौसम
IND vs SA: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत जीत चुका है. सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी टीम इंडिया अब दूसरे मैच में और भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम भी धमाकेदार कमबैक करने का पूरा प्रयास करेगी. हालांकि उसके लिए मैच पूरा होना चाहिए. जिसके कारण ही सभी की नजरें मौसम पर टिकी हुई हैं.
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए हर मुकाबला बेहद खास होने वाला है. टीम इंडिया इस मेगा इवेंट के पहले सिर्फ 9 टी20 मैच और खेलने वाली है. ऐसे में अपने खिलाड़ियों को टेस्ट करने के लिए वो भी हर मुकाबला खेलना चाहेगी. बारिश अगर आती है, तो मुकाबले में उसका असर देखने को मिलेगा. ऐसे में सभी फैंस मौसम की रिपोर्ट जानना चाहते हैं.
दूसरे टी20 मैच में कैसा रहेगा मौसम?
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच के दौरान मौसम बहुत अच्छा रहने वाला है. इस मुकाबले के दौरान बारिश नहीं होने वाली है. 11 दिसंबर को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने वाली है. वहीं हवा 9 kmph की रफ्तार से चल सकती है. हालांकि इस मुकाबले के दौरान वहां आसमान में बादल साफ रहने वाला है. सभी टी20 मैचों की तरह यहां भी टॉस बहुत ही अहम होने वाला है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी.
जिससे जब मैदान पर ज्यादा ओस हो, तो गेंदबाजी न करना पड़े. ये टी20 मैच रात को 7 बजे से खेला जाएगा. ऐसे में दोनों टीमों की गेंदबाजी के दौरान थोड़ा-थोड़ा ओस रहेगा, लेकिन बाद में गेंदबाजी करने के दौरान ओस बहुत ज्यादा हो जाता है. पहले टी20 मैच के दौरान ऐसा नजर आया था. हालांकि यहां दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी. ऐसे में लक्ष्य का पीछा करना बहुत ज्यादा आसान हो जाएगा.
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए हर मुकाबला बेहद खास होने वाला है. टीम इंडिया इस मेगा इवेंट के पहले सिर्फ 9 टी20 मैच और खेलने वाली है. ऐसे में अपने खिलाड़ियों को टेस्ट करने के लिए वो भी हर मुकाबला खेलना चाहेगी. बारिश अगर आती है, तो मुकाबले में उसका असर देखने को मिलेगा. ऐसे में सभी फैंस मौसम की रिपोर्ट जानना चाहते हैं.
दूसरे टी20 मैच में कैसा रहेगा मौसम?
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच के दौरान मौसम बहुत अच्छा रहने वाला है. इस मुकाबले के दौरान बारिश नहीं होने वाली है. 11 दिसंबर को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने वाली है. वहीं हवा 9 kmph की रफ्तार से चल सकती है. हालांकि इस मुकाबले के दौरान वहां आसमान में बादल साफ रहने वाला है. सभी टी20 मैचों की तरह यहां भी टॉस बहुत ही अहम होने वाला है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी.
---विज्ञापन---
जिससे जब मैदान पर ज्यादा ओस हो, तो गेंदबाजी न करना पड़े. ये टी20 मैच रात को 7 बजे से खेला जाएगा. ऐसे में दोनों टीमों की गेंदबाजी के दौरान थोड़ा-थोड़ा ओस रहेगा, लेकिन बाद में गेंदबाजी करने के दौरान ओस बहुत ज्यादा हो जाता है. पहले टी20 मैच के दौरान ऐसा नजर आया था. हालांकि यहां दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी. ऐसे में लक्ष्य का पीछा करना बहुत ज्यादा आसान हो जाएगा.