भारतीय टीम को 156 रनों पर समेटने के साथ ही पाकिस्तान ने एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान ने फाइनल मैच को 191 रनों से अपने नाम कर लिया है. अंडर-19 एशिया कप के इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत भी है.
IND vs PAK U19 Asia Cup Final Highlights: अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 191 रनों से रौंद डाला. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया. पाकिस्तान से मिले 348 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम महज 156 रन बनाकर ढेर हो गई. गेंदबाजी में पाकिस्तान की ओर से अली रजा ने चार विकेट अपनी झोली में डाले.
टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे समेत भारत के स्टार बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे. इससे पहले पाकिस्तान की ओर से समीर मिन्हास ने शानदार बैटिंग करते हुए 113 गेंदों में 172 रनों की आतिशी पारी खेली. वहीं, अहमद हुसैन ने 56 रन जड़े, जिसके दम पर पाकिस्तान 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 347 रन लगाने में सफल रही.
भारत ने अपना 9वां विकेट गंवा दिया है. हेनिल पटेल भी आउट हो गए हैं. अब पाकिस्तान जीत के सिर्फ एक विकेट दूर खड़ी है.
खिलन पटेल 19 रन बनाकर चलते बने हैं. टीम इंडिया ने अपना आठवां विकेट गंवा दिया है. पाकिस्तान जीत से महज दो विकेट दूर है.
स्कोर बोर्ड पर 100 रन भी नहीं लगे हैं और सातवां विकेट गिर चुका है. कनिष्क भी पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. अब इस मैच में महज औपचारिकता ही बची है.
15 ओवर के बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 93 रन लग चुके हैं. भारतीय टीम की कोशिश अब यहां से पूरे ओवर खेलने की होगी. हालांकि, यह भी मुश्किल ही दिखाई देता है.
अभिज्ञान भी आउट हो गए हैं. टीम इंडिया ने अब अपना छठा विकेट खो दिया है. पाकिस्तान की जीत अब यहां से तय लग रही है.
एक और विकेट टीम इंडिया ने गंवा दिया है. इस बार वेदांत त्रिवेदी पवेलियन लौटने वाले बल्लेबाज रहे हैं. आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है.
विहान मल्होत्रा भी 7 रन बनाकर चलते बने हैं. टीम इंडिया ने अपना चौथा विकेट सिर्फ 59 के स्कोर पर गंवा दिया है. पाकिस्तान फाइनल मैच में अब पूरी तरह से टॉप पर है.
एरॉन जॉर्ज 9 गेंदों में 16 रन बनाने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे हैं. जॉर्ज के बाद अब वैभव सूर्यवंशी भी आउट हो गए हैं. वैभव के खाते में सिर्फ 26 रन आए हैं. 2 गेंदों में भारतीय टीम ने 2 बड़े विकेट गंवा दिए हैं.
कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने हैं. टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है. वैभव का अब यहां से खड़ा रहना बेहद जरूरी है.
वैभव सूर्यवंशी ने टीम इंडिया को क्या धमाकेदार शुरुआत दिलाई है. पहले ही ओवर में 21 रन बन गए हैं और वैभव कमाल की लय में दिखाई दिए हैं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 347 रन लगाए हैं. यानी चैंपियन बनने के लिए टीम इंडिया को 348 रन बनाने होंगे. इस टूर्नामेंट के इतिहास में आजतक इतना बड़ा रन चेज नहीं हो सका है.
पाकिस्तान ने अपना आठवां विकेट गंवा दिया है. 327 के स्कोर पर लगा है पाकिस्तान को 8वां झटका. दीपेंद्र ने अपना तीसरा विकेट झटक लिया है।
17 रनों के भीतर पाकिस्तान ने चौथा विकेट गंवा दिया है. भारतीय गेंदबाज क्या शानदार कमबैक की कहानी लिख रहे हैं. मोहम्मद सयान 7 रन बनाकर अब पवेलियन लौटे हैं.
लीजिए एक और विकेट भारत की झोली में आ गया है. इस बार फरहान पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. 17 रनों के भीतर पाकिस्तान ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है.
समीर के बाद हुजैफा एहसान भी बिना खाता खोले पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. टीम इंडिया को 2 ओवर में दो बड़े विकेट हाथ लग चुके हैं.
समीर मिन्हास की 113 गेंदों में खेली गई 172 रनों की शानदार पारी का आखिरकार अंत हो गया है. दीपेश ने दिलाई है भारतीय टीम को बड़ी सफलता.
समीर मिन्हास ने 106 गेंदों में 150 रन ठोक डाले हैं. समीर की यह पारी कमाल की रही है और वह फाइनल में अकेले ही पाकिस्तान की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. 42 ओवर बाद पाकिस्तान ने 286 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं.
41 ओवर का स्कोर हो चुका है और पाकिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 279 रन लगा दिए हैं. समीर मिन्हास 149 पर पहुंच गए हैं, जबकि फरहान 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अर्धशतक बनाने का बाद ही अहमद हुसैन पवेलियन लौट गए हैं. खिलान पटेल की गेंद पर कप्तान आयुष म्हात्रे ने उनका कैच पकड़ा. इसी के साथ भारत को तीसरी सफलता मिली है. 38 ओवरों में 260 रनों पर पाकिस्तान ने 3 विकेट गंवाया है.
पाकिस्तान अंडर19 के स्टार अहमद हुसैन ने भी फाइनल में अर्धशतक जड़ दिया है. इसी के साथ पाकिस्तान की टीम ने 250 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है.
पाकिस्तान अंडर-19 टीम के दोनों बल्लेबाज अब तेजी से रन बनाते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके कारण ही पाकिस्तान की टीम 400 की ओर बढ़ रही है. इसके साथ ही टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ रही हैं.
समीर मिन्हास ने फाइनल मुकाबले में शानदार बैटिंग करते हुए 71 गेंदों में शतक ठोक डाला है. समीर की यह पारी पाकिस्तान के लिहाज से काफी अहम है. समीर की अब यह कोशिश होगी कि इस इनिंग को और बड़ा किया जाए. भारतीय टीम पूरी तरह से बैकफुट पर है और पाकिस्तान ने बड़े स्कोर की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं.
20 ओवर के बाद पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 139 रन लग गए हैं. समीर मिन्हास अपने शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. लगभग 7 के रनरेट से पाकिस्तानी बल्लेबाज रन बना रहे हैं.
पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. उस्मान खान 35 रन बनाकर चलते बने हैं. खिलन पटेल ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता एकदम सही समय पर दिलाई है.
उस्मान खान को खिलन पटेल ने अपनी ही गेंदबाजी जीवनदान दे दिया है. उस्मान 32 रन पर खेल रहे हैं और अगर वह यहां आउट हो जाते तो यह विकेट भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा होता. हालांकि, आसान सा मौका खिलन ने टपकाया दिया है.
समीर मिन्हास ने अपना अर्धशतक सिर्फ 29 गेंदों में पूरा कर लिया है. पाकिस्तान ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. फाइनल में पाकिस्तान इस समय मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है. भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से बैकफुट पर हैं.
समीर मिन्हास क्रीज पर सेट हो चुके हैं और 21 गेंदों में ही 34 रन बना चुके हैं. पाकिस्तान ने 10 ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर 79 रन लगा दिए हैं. भारतीय टीम को एक या दो विकेट जल्दी निकालने होंगे.
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी हुई है. हमजा का विकेट गंवाने के बावजूद टीम ने 6 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 46 रन लगा दिए हैं. समीर 10 गेंदों में ही 17 रन ठोक चुके हैं. वहीं, उनका साथ उस्मान 7 रन बनाकर दे रहे हैं.
पाकिस्तान को पहला झटका लग गया है. हेनिल पटेल ने हमजा जाहूर को 18 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है. हमजा जीवनदान का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं.
हमजा को सिर्फ 6 रनों के स्कोर पर जीवनदान मिल गया है. एरॉन जॉर्ज ने आसान सा कैच टपका दिया है. यह कैच फाइनल जैसे मुकाबले में टीम इंडिया को काफी भारी पड़ सकता है.
पाकिस्तान की पारी का आगाज हो चुका है. समीर मिन्हास और हमजा की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है. पहला ओवर किशन कुमार डाल रहे हैं.
पाकिस्तान की प्लेइंग 11
पाकिस्तान अंडर-19: 1. उस्मान खान, 2. समीर मिन्हास, 3. अहमद हुसैन, 4. फरहान युसूफ, 5. हमजा जाहूर, 6. हुजैफा एहसान, 7. निकाब शफीक, 8. मोहम्मद सय्याम, 9. अली रजा, अब्दुल सुभान 11. मोहम्मद सयान.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: आयुष म्हात्रे, 2. वैभव सूर्यवंशी, 3. विहान मल्होत्रा , 4. एरॉन जॉर्ज, 5. वेदांत त्रिवेदी, 6. अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), 7. कनिष्क चौहान, 8. खिलन पटेल, 9. दीपेश देवेंद्रन, 10. किशन कुमार सिंह, 11. हेनिल पटेल.
टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी.
टूर्नामेंट में हुई पहली भिड़ंत में टीम इंडिया पाकिस्तान पर हावी रही थी. टीम के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को पूरी टीम को सिर्फ 150 रनों पर समेट डाला था. भारतीय टीम अपने बॉलर्स से आज भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच ICC अकादमी ग्राउंड में मैच हो रहा है. यहां की पिच पर बल्लेबाजों को भरपूर सपोर्ट मिलता है और खूब रन बनाते हैं. ऐसे में एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है.
टीम इंडिया सेमीफाइनल में खेली अपनी प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है. विनिंग कॉम्बिनेशन को बदलने का कोई अर्थ नहीं होगा.
प्लेइंग 11 के बारे में जानने के लिए पढ़िए:U19 Asia Cup: पाकिस्तान के धागे खोलने के लिए तैयार वैभव सूर्यवंशी-आयुष म्हात्रे, फाइनल में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11!
भारत अंडर-19 और पाकिस्तान अंडर-19 के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं. भारत ने 4 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि पाकिस्तान ने 3 मुकाबले जीते हैं
आयुष म्हात्रे की कप्तानी में टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया है. फाइनल में खासतौर पर निगाहें वैभव सूर्यवंशी पर रहने वाली हैं. पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में 14 वर्षीय बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका था.
नमस्कार, स्वागत है आपका अंडर-19 एशिया कप 2025 फाइनल के लाइव ब्लॉग में. जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर एक-दूसरे के सामने होंगी. टूर्नामेंट में टीम इंडिया पाकिस्तान को एक बार धूल चटा चुकी है.










