IND vs PAK, Final: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के फाइनल में करारी हार थमाई. मैच के बाद ACC अध्यक्ष और PCB चीफ मोहसिन नकवी इंतजार करते रहे लेकिन टीम इंडिया ने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. अब एक वीडियो सामने आया है, जहां भारत प्लेयर्स लेटकर आराम से मोबाइल चला रहे थे, वहीं नकवी पोडियम पर खड़े होकर ट्रॉफी देने का इंतजार करते रहे. अब इसका मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जहां नकवी की बुरी तरह बेइज्जती हो रही है.
टीम इंडिया ने निकाली मोहसिन नकवी की हेकड़ी
पहले ही बता दिया गया था कि टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव, मोहसिन नकवी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेंगे. इसके बावजूद नकवी ट्रॉफी देने के लिए आ गए. उन्हें लगा था कि टीम इंडिया के खिलाड़ी मजबूरी में उनसे खिताब स्वीकार कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मोहसिन ने स्टेज पर लंबा इंतजार किया लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी नहीं आए. अब एक वीडियो सामने आ रहा है, जहां मोहसिन और अन्य ऑफिशियल्स स्टेज पर भारत को ट्रॉफी देने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं खिलाड़ी मैदान पर लेटकर मोबाइल चला रहे हैं. मोहसिन ने एक बार फिर अपनी बेइज्जती करा ली.
आप नीचे ये वायरल वीडियो देख सकते हैं:
Well done team India 🇮🇳🔥
The Indian team chose not to receive the individual awards or the Asia Cup trophy while Mohsin Naqvi was present on stage.#INDvPAK pic.twitter.com/98g5sA3OjO---विज्ञापन---— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 28, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: मोहसिन नकवी की बैंड बजना तय, BCCI उठाएगा ये सख्त कदम, ट्रॉफी घर ले जाना पड़ेगा भारी!
नकवी अपने साथ ले गए ट्रॉफी और मेडल
मोहसिन नकवी चाहते तो किसी अन्य ACC अधिकारी को ट्रॉफी प्रेजेंट करने का मौका दे देते. हालांकि, उन्होंने ऐसा नहीं किया और जब भारतीय टीम ने उनसे खिताब स्वीकार नहीं किया, तो उन्होंने बेशर्मी दिखाई. वो ट्रॉफी अपने साथ ही ले गए. हालांकि, इसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होना तय है. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने क्लियर कर दिया है कि नवंबर में ICC की बैठक के दौरान वो मोहसिन की इस हरकत का विरोध करेंगे.
BCCI SECRETARY ON TEAM INDIA REFUSED TO TAKE ASIA CUP TROPHY: (ANI). 🇮🇳
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 28, 2025
– "We have decided not to take the Asia Cup trophy from the ACC chairman, who happens to be one of the main leaders of Pakistan. So we decided not to take it from him but that does not mean that the… pic.twitter.com/l0jzOLrtop
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा का बड़ा बयान, बताई शिकस्त मिलने की वजह