Suryakumar Shivam Dube: टीम इंडिया ने एक बार फिर पाकिस्तान को चारों खाने चित कर डाला. एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से बाजी मारी. अभिषेक शर्मा ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया और सिर्फ 39 गेंदों में 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वहीं, शुभमन गिल ने भी महज 28 गेंदों में 47 रनों की तेज तर्रार पारी खेली.
हालांकि, महामुकाबले में एक समय पर पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से हावी थी. साहिबजादा फरहान और सैम अयूब की जोड़ी बल्ले से जमकर धमाल मचा रही थी और पाकिस्तान विशाल टोटल की तरफ बढ़ रहा था. मगर कप्तान सूर्यकुमार के एक दांव ने पूरी कहानी को ही पलटकर रख दिया. बॉलिंग अटैक में किया गया एक चेंज भारतीय टीम के लिए वरदान साबित हो गया.
कप्तान सूर्या के दांव ने पलटी पूरी कहानी
फखर जमां जब पवेलियन लौटे, तो पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 21 रन लगे थे. फखर 9 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद फरहान और सैम अयूब की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और दोनों ने मिलकर बल्ले से जमकर तबाही मचाई. खासतौर पर फरहान रोके नहीं रुक रहे थे और वह भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टारगेट कर रहे थे. अयूब-फरहान ने देखते ही देखते दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़ डाले. 10.3 ओवर में पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 93 रन लग चुके थे.
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: शाहीन-हारिस से क्यों हुई लड़ाई? मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने पूरी कहानी बताई
पाकिस्तान को ले डूबे दुबे!
प्रेशर सिचुएशन को देखते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बॉलिंग अटैक में चेंज किया और गेंद शिवम दुबे के हाथों में थमाई. शिवम अपने कप्तान के भरोसे पर एकदम खरे उतरे और उन्होंने आते के साथ ही सैम अयूब की पारी का अंत कर दिया. अयूब को 23 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजने के बाद शिवम ने बड़ी मछली जाल में फंसाई और फरहान की अर्धशतकीय पारी पर भी विराम लगा दिया.
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: मैच के बाद सूर्या ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, राइवलरी के सवाल पर ले लिए मजे
दुबे द्वारा लिए गए इन दो विकेटों ने मैच का रुख पूरी तरह से पलटकर रख दिया. 200 के स्कोर की तरफ बढ़ रही पाकिस्तानी की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रनों पर ही पहुंच सकी. 4 ओवर के स्पेल में दुबे ने 33 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपनी झोली में डाले.