Salman Ali Agha on Saim Ayub: एशिया कप 2025 के फाइनल का मंच तैयार है. आज रात 8 बजे से भारत-पाकिस्तानन के बीच खिताबी जंग शुरू होगी. इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने इस सीजन फ्लॉप रहे ओपनर सैम अयूब को लेकर बड़ा बयान दिया है. लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद कप्तान सलमान अली आगा का मानना है कि अयूब लंबे समय तक पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा कर सकते हैं और फाइनल जैसे बड़े मंच पर उनसे रन की उम्मीद है. उन्होंने भरोसा जताया कि भारत के खिलाफ अयूब फाइनल में रन करेंगे.
Saim Ayub now has four ducks in Asia Cup 2025 pic.twitter.com/GdkATcTxQe
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 25, 2025
एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले सलमान अली आगा ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उनसे सैम अयूब को लेकर सवाल किया गया, जो पहले 6 मैचों में सिर्फ 23 रन कर सके. इसे लेकर आगा ने कहा ‘सैम अयूब ऐसा खिलाड़ी है जो पाकिस्तान को अगले 10 साल तक सर्विस दे सकता है. ऐसे खिलाड़ियों को बैक करना जरूरी है. भले ही वह इस समय बैटिंग से योगदान नहीं दे पा रहे, लेकिन फील्डिंग और गेंदबाजी से टीम के लिए काम कर रहे हैं,, मुझे पूरा भरोसा है कि वह कल भारत के खिलाफ रन बनाएंगे.’
Salman Ali Agha on Saim Ayub.
"Saim Ayub is someone who can serve Pakistan for the next 10 years. Players like him should be backed. Even now, he contributes with his bowling and fielding, and I hope he scores tomorrow." pic.twitter.com/JXpx8eqKuy---विज्ञापन---— Sheri. (@CallMeSheri1_) September 27, 2025
पहले 6 मैचों में सिर्फ 23 रन आए
कप्तान के इस बयान से साफ है कि टीम मैनेजमेंट सैम अयूब पर पूरी तरह से विश्वास बनाए हुए है और उन्हें फाइनल में भी मौका दिया जा सकता है. ये वही सैम अयूब हैं, जो इस टूर्नामेंट में अब तक पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 6 मैचों में सिर्फ 23 रन बनाए हैं और इस दौरान चार बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं.
बल्लेबाजों ने किया निराश
एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले पाकिस्तान की सबसे बड़ी चुनौती उनकी बल्लेबाजी है. अब तक सैम अयूब एक भी मैच में तेज शुरुआत नहीं दिला पाए हैं. फखर जमान से भी पाकिस्तान बड़ी पारी की उम्मीद करेगा, जो इस बार कुछ खास नहीं कर सके. साहिबजादा फरहान जरूरी फॉर्म में दिखे हैं, उन्होंने भारत के खिलाफ सुपर 4 के मैच में 56 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: फाइनल से पहले एक और विवाद छिड़ा, सलमान आगा ने दिखाई ‘चालाकी’, सूर्या को ऐसे दिया दोष
Asia Cup 2025 Final: IND vs PAK में से कौन बनेगा चैंपियन? वसीम अकरम ने इस टीम का लिया नाम