Mohsin Naqvi Deleted Tweet: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया. इसके बाद भारत ने पाक प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया और ये नो हैंडशेक विवादों का हिस्सा बन गया. PCB के चेयरमेन ने मामले में मैच रेफरी को हटाने की मांग की थी और एशिया कप से पाकिस्तान के नाम वापस लेने की धमकी दी थी. उन्होंने भारत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था लेकिन अब वो खुद ही हार मान चुके हैं. उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट करने का फैसला किया है.
मोहसिन नकवी ने खोला था मोर्चा
मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने सलमान अली आगा को भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव से टॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाने के निर्देश दिए थे. मैच खत्म होने के बाद भी हाथ नहीं मिलाया गया. इसी के चलते ACC के प्रेसिडेंट और PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मोर्चा निकालते हुए एंडी के खिलाफ ICC को शिकायत की थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बारे में सभी को जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, ‘मैच रेफरी ने कोड ऑफ कंडक्ट और MCC के नियमों का उल्लंघन करके खेल भावना के विरुद्ध कदम उठाया है. PCB ने इसके खिलाफ ICC को शिकायत की है. PCB ने एशिया कप से मैच रेफरी को तुरंत हटाए जाने की मांग की है.’
Mohsin Naqvi Deletes Tweet pic.twitter.com/p6Xof8edR9
— Ujjaval Palanpure (@ujjaval___) September 17, 2025
ये भी पढ़ें:- ‘शोर मचाने दो, फर्क नहीं…’, No Handshake विवाद पर BCCI सचिव ने तोड़ी चुप्पी, PAK को दिया करारा जवाब
मोहसिन नकवी ने डिलीट कर दिया ट्वीट
PCB ने एशिया कप से नाम वापस लेने की धमकी दे दी थी. हालांकि, ICC ने पूरी तरह से उनकी मांग स्वीकार नहीं की. उन्होंने एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने के बजाय पाकिस्तान के मैचों में रेफरी नहीं बनाने का फैसला किया. इसी के बाद मोहसिन नकवी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. उन्होंने भारत के खिलाफ मोर्चा निकाला था लेकिन साफ तौर पर उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली.
मोहसिन नकवी हैं पाकिस्तान के गृह मंत्री
मोहसिन नकवी न सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट हैं, बल्कि पाकिस्तान की मिनिस्ट्री में भी वो बड़े पद पर हैं. वो पाकिस्तान के केंद्रीय गृह मंत्री और नार्कोटिक्स कंट्रोल मंत्री हैं. साफ तौर पर नकवी की मैच रेफरी को पूरी तरह हटाने की नाकामी पाकिस्तान के फैंस के बीच आलोचना का कारण भी बनेगी.
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव का ACC को बड़ा मैसेज! फाइनल को लेकर रख दी ये शर्त