---विज्ञापन---

क्रिकेट
live

IND vs PAK LIVE: एशिया कप 2025 में आज सबसे बड़ा मुकाबला, सूर्या ब्रिगेड के सामने कैसे टिक पाएगी पाकिस्तान? जानें किसका पलड़ा है भारी

IND vs Pak Live Score: एशिया कप 2025 में आज सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है. दुबई की पिच पर भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांच जंग की उम्मीद है. आइए जानते हैं मैच से जुड़े जरूरी और लाइव अपडेट्स..

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 14, 2025 14:24
IND vs Pak Live Score
IND vs Pak Live Score

India vs Pakistan Live Score Updates in hindi: इन दिनों एशिया कप 2025 की धूम है. 8 टीमों के बीच खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में अब तक 5 मैच हो चुके हैं, लेकिन फैंस को जिस मुकाबले का सबसे ज्यादा इंतजार था वो आज भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला है. ग्रुप बी के तहत यह मुकाबला खेला जाना है. भारत-पाकिस्तान दोनों ही अपना पहला-पहला मैच जीत चुकी हैं. टीम इंडिया ने जहां यूएई को 9 विकेट से हराया था तो वहीं पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से मात दी थी. आज के मुकाबले में जीतने वाली टीम को सुपर 4 में एंट्री मिलेगी. जब-जब क्रिकेट मैदान पर भारत-पाकिस्तान के बीच लड़ाई हुई है तो मुकाबला रोमांचक रहा है. हालांकि इस बार लगातार विरोध के चलते भी यह मैच सुर्खियों में है. इस मुकाबले से जुड़े तमाम बड़े अपडेट के लिए आप हमारे से साथ इस लाइव ब्लॉग में बने रहें.

---विज्ञापन---

14:26 (IST) 14 Sep 2025
IND vs PAK IIVE: भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती.

14:26 (IST) 14 Sep 2025
IND vs PAK LIVE: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद.

13:15 (IST) 14 Sep 2025
IND vs PAK LIVE: दुबई में टॉस जीतकर क्या फैसला लेना फायदेमंद?

भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर होना है. इस मैदान पर अब तक 95 टी-20 इंटरनेशल मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 46 में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है, जबकि 48 में टारगेट चेज करने वाली टीम जीती है. 1 मुकाबला टाई रहा है.

13:14 (IST) 14 Sep 2025
IND vs PAK Live: दुबई की पिच रिपोर्ट

दुबई के जिस मैदान पर भारत-पाकिस्तान का यह मैच होना है वहां पहली पारी का औसत स्कोर 145 रन ही है, जबकि दूसरी पारी में ओस को देखते हुए यह टारगेट आसानी से चेज भी हो जाता है. गौर करने वाली बात ये है कि यहां पहले बैटिंग करते हुए जीतने वाली टीमों का औसत स्कोर 162 रन है, पिछले 10 साल में यह स्कोर बढ़कर 165 पर पहुंच गया. मतलब टॉस जीतकर कप्तान यहां पहले बॉलिंग चुनना पसंद करेंगे. जीत की उम्मीद के लिए यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम को 160 प्लस स्कोर करना जरूरी होगा.

13:14 (IST) 14 Sep 2025
IND vs PAK Live: 30 जून 2024 के बाद से दोनों टीमों के आकंड़े

30 जून 2024 के बाद से दोनों टीमों के आकंड़े देखें तो पाकिस्तान की हालत खराब है. पाकिस्तान ने अपने 28 मैचों में से 14 हारे हैं, जबकि 14 जीते. वहीं टीम इंडिया की बात करें तो वो 21 में से सिर्फ 3 मैच हारी और 18 जीतने में सफल रही.

12:42 (IST) 14 Sep 2025
भारत-पाकिस्तान मैच पर सियासत भी तेज

भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सरकार पर सवाल दागे हैं. बता दें कि एशिया कप 2025 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेजबानी में यूएई में चल रहा है. भारती विरोध के बाद भी भारत सरकार ने इस मैच में टीम इंडिया को खेलने की अनुमति दी है. बीसीसीआई साफ कर चुकी है कि उसे पॉलिसी के तहत खेलने पड़ रहा है.

12:39 (IST) 14 Sep 2025
IND vs PAK का लगातार हो रहा विरोध

22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले और 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका है, जब दोनों देशों की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले का खूब विरोध भी चल रहा है. फैंस लगातार बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं. पहलगाम आंतकी हमले के बाद से ही भारतीय फैंस पाकिस्तान को लेकर गुस्से में हैं. उनका ये मानना है कि पाकिस्तान से क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए.

12:32 (IST) 14 Sep 2025
IND vs Pak Live: आखिरी बार किस टीम ने मारी थी बाजी?

आखिरी बार भारत-पाकिस्तान की टीमें पिछले साल अमेरिका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भिड़ी थीं. तब भारतीय टीम सिर्फ 119 रन बनाने के बावजूद 6 रन से मैच जीत गई थी. उस मैच में पाकिस्तान जीता हुई बाजी हार गई थी. 20 ओवरों में उससे 120 रन नहीं बनाए गए थे.

12:31 (IST) 14 Sep 2025
IND vs Pak Live: आंकड़ों में किसका पलड़ा है भारी?

भारतीय टीम हर मामले में पाकिस्तान पर भारी है. बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में पाकिस्तान उसके सामने कहीं नहीं टिकती. भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 टीमें अब तक कुल 13 मैच हुए हैं, जिनमें से भारत ने 10 तो पाकिस्तान के खाते सिर्फ 3 जीत आई हैं. ये आंकड़े टीम इंडिया को मजबूती के गवाह हैं.

<div id="liveblog-codeblock-identifier-Ordinary-is-common.-Extraordinary-is-rare.-Surya-Dada-is-once-in-a-lifetime-💙Happy-Birthday,-Captain-🎂-#sonysportsnetworkpic.twitter.com/2fu4NU5uA6

—-Sony-Sports-Network-(@SonySportsNetwk)-September-14,-2025-">
12:31 (IST) 14 Sep 2025
IND vs Pak Live: पहला मैच जीतकर आ रहीं दोनों टीमें

एशिया कप 2025 में इन दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की है. अब जो भी टीम दुबई में बाजी मारेगी उसका सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करना भी लगभग पक्का हो जाएगा.

12:31 (IST) 14 Sep 2025
IND vs PAK मैच कितने बजे शुरू होगा?

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच आज रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. यह मैच दुबई के मैदान पर रात 7 बजे से शुरू होगा. शाम 7 बजकर 30 मिनट पर टॉस हो जाएगा.

First published on: Sep 14, 2025 12:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.