---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK: ‘पाकिस्तान ने बच्चे खेलने भेज दिए…’Kuldeep Yadav ने कुछ यूं उड़ाया था पड़ोसी मुल्क के बैटर्स का मजाक

Kuldeep Yadav IND vs PAK: टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का जादू एशिया कप में खूब चला. स्पिन गेंदबाज ने कहर बरपाते हुए 7 मैचों में कुल 17 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. खासतौर पर पाकिस्तान के बैटर्स के लिए कुलदीप अबूझ पहेली साबित हुए.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 30, 2025 17:32
Kuldeep Yadav vs Pakistan

Kuldeep Yadav IND vs PAK: कुलदीप यादव का जादू एशिया कप 2025 में सिर चढ़कर बोला. चाइनामैन गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुआ. कुलदीप ने 7 मैचों में कुल 17 विकेट अपनी झोली में डाले. कुलदीप खासतौर पर पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द रहे. फाइनल मुकाबले में पड़ोसी मुल्क के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने में स्पिन गेंदबाज का बड़ा रोल रहा.

खिताबी मैच में उन्होंने सिर्फ 30 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपनी झोली में डाले. इस बीच, कुलदीप के कोच ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान के बल्लेबाजों का हाल देखकर भारतीय स्पिनर की हंसी नहीं रुक रही थी. उनका कहना था कि पड़ोसी मुल्क ने एशिया कप में खेलने के लिए बच्चे भेज दिए हैं.

---विज्ञापन---

‘पाकिस्तान ने बच्चे भेज दिए’

कुलदीप यादव के कोच कपिल देव पांडे ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा, “कुलदीप का पाकिस्तान को देखते ही खून खौलता है. पाकिस्तान ने बच्चे और नौसिखिया की टीम भेजी थी इस बार. कुलदीप पाकिस्तान के खिलाफ मानसिक तौर पर भी एग्रेसिव रहते हैं. वह इस बार अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे. उन्होंने मुझसे कहा कि पाकिस्तान ने खेलने के लिए बच्चे भेज दिए हैं. अगर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान होते, तो मुकाबला कुछ अलग होता.”

ये भी पढ़ें: IND vs WI: सिराज का कमबैक, देवदत्त पडिक्कल को भी मिलेगा मौका! पहले टेस्ट में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

---विज्ञापन---

कोच ने बताया कि उन्होंने कुलदीप को मैदान पर शांत रहने की सलाह दी थी. उन्होंने बताया, “हम हमेशा ही पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर शांत रहने की रणनीति अपनाते हैं. उनकै पैटर्न पर फोकस करते हैं और प्रेशर नहीं लेते हैं. मैंने कुलदीप से कहा था कि अगर कोई तुम्हें उकसाने की कोशिश करे, तो जवाब मत देना और अपना फोकस कायम रखना. कुलदीप ने ठीक वैसा ही किया. उन्होंने एशिया कप से पहले बिग ब्रेक बॉल की प्रैक्टिस की थी. यह गेंद 2019 में बाबर आजम के खिलाफ काम आई थी. उन्होंने इसी बॉल का इस्तेमाल श्रीलंका के खिलाफ भी किया. पाकिस्तान ने अपने सबसे बड़े ट्रंप कार्ड शादाब खान को शामिल नहीं किया, जो इस समय टीम के सबसे खतरनाक स्पिनर और बल्लेबाज हैं. कुलदीप बोला कि यह स्कूल के बच्चे उठाकर लेकर आए हैं.”

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के बाद पाकिस्तान की नई टीम का हुआ ऐलान, बाबर-रिजवान की हुई वापसी

सिर चढ़कर बोला कुलदीप का जादू

कुलदीप यादव एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के लिए तुरुप के इक्के साबित हुए. चाइनामैन गेंदबाज ने हर बड़े मुकाबले में टीम को अहम समय पर सफलता दिलाई. कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए तीन मैचों में कुल 8 विकेट अपनी झोली में डाले. फाइनल मैच में एक समय पर पाकिस्तान की टीम 113 के स्कोर पर सिर्फ एक विकेट खोकर मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद वो कुलदीप का ही स्पेल था, जिसने खिताबी मुकाबले का रुख पूरी तरह से पलटकर रख दिया था.

First published on: Sep 30, 2025 05:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.