बारिश भारतीय टीम के लिए खुशखबरी लेकर आई है. डीएलएस नियम के हिसाब से टीम इंडिया को 2 रनों से जीत मिल गई है. बारिश होने से पहले पाकिस्तान ने 3 ओवर में एक विकेट खोकर 41 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे और टीम को जीत के लिए अगले 3 ओवर में 46 रनों की दरकार है.
India vs Pakistan Hong Kong Sixes 2025 Cricket Score and Updates: हांगकांग सिक्सेस 2025 का आगाज टीम इंडिया ने जीत के साथ किया है. दिनेश कार्तिक की अगुवाई में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 86 रन लगाए थे.
टीम की ओर से रॉबिन उथप्पा ने 11 गेंदों में 28 रनों की धांसू पारी खेली, जबकि दिनेश कार्तिक 17 रन बनाकर नाबाद रहे. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 3 ओवर में एक विकेट खोकर 41 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई और मैच को रोकना पड़ा. लगातार तेज होती बारिश की रफ्तार को देखते हुए भारतीय टीम को मैच में विजेता घोषित कर दिया गया.
भारत-पाकिस्तान मैच में अचानक से बारिश शुरू हो गई है. जबरदस्त मुकाबले में बारिश ने खलल डाली है. जीत के लिए पाकिस्तान को 3 ओवर में अभी 46 रनों की जरूरत है.
3 ओवर के बाद पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 41 रन लग चुके हैं. अगले 3 ओवर में पड़ोसी मुल्क को जीत के लिए 46 रनों की जरूरत है.
2 ओवर के बाद पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 25 रन लग चुके हैं. जीत के लिए अभी पाकिस्तान को अगले चार ओवर में 62 रनों की दरकार है.
स्टुअर्ट बिन्नी ने सदाकत को पवेलियन की राह दिखा दी है. टीम इंडिया के हाथ पहला विकेट लग चुका है. सदाकत 7 रन बनाकर चलते बने हैं.
पाकिस्तान की शुरुआत धमाकेदार हुई है. पहले ही ओवर में ख्वाजा नफे और सदाकत ने 18 रन जड़ दिए हैं. ख्वाजा ने 17 रन ठोके. भातरीय टीम को विकेट की तलाश है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 86 रन लगाए हैं. यानी पाकिस्तान को जीत के लिए 87 रन बनाने होंगे. दिनेश कार्तिक 6 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे.
भरत चिपली जो इस ओवर में बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे वो 13 गेंदों में 24 रन बनाकर चलते बने हैं. टीम इंडिया ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. 5 ओवर बाद भारतीय टीम के स्कोर बोर्ड पर 74 रन लग चुके हैं. अब बस एक ओवर बचा है.
4 ओवर के बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 59 रन लग चुके हैं. दिनेश कार्तिक ने 3 गेंदों में 10 रन जड़ दिए हैं, लेकिन भरत चिपली 9 गेंदें खेलने के बाद सिर्फ 10 रन ही बना सके हैं.
स्टुअर्ट बिन्नी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. बिन्नी से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह बल्ले से पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. टीम इंडिया ने एक ही ओवर में अपने दो विकेट गंवा दिए हैं. 3 ओवर के बाद भारतीय टीम के स्कोर बोर्ड पर 50 रन लग चुके हैं.
11 गेंदों में 28 रन बनाने के बाद रॉबिन उथप्पा पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. टीम इंडिया को पहला झटका 42 रनों के स्कोर पर लग गया है.
दूसरे ओवर से टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने कुल 21 रन बटोरे हैं. उथप्पा बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह 9 गेंदों में ही 22 रन ठोक चुके हैं. टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट 34 रन लग चुके हैं.
पहले ओवर में रॉबिन उथप्पा और भरत की सलामी जोड़ी ने 13 रन बटोरे हैं. उथप्पा ने 11 रन जड़ दिए हैं, जबकि भरत एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शुरू हो चुका है. रॉबिन उथप्पा और भरत चिपली की सलामी जोड़ी क्रीज पर मौजूद है.
टीम इंडिया की प्लेइंग 6: दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, भरत चिपली, शाहबाज नदीम.
पाकिस्तान टीम के कप्तान अब्बास अफरीदी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय कप्तान दिनेश कार्तिक की किस्मत टॉस के मामले में खराब रही.
अब्बास अफरीदी ने मचाया तहलका. पढ़िए.
6,6,6,6,6,6… एक ओवर में बने 38 रन, 12 गेंदों में कूट डाले 55 रन, पाकिस्तानी बल्लेबाज ने मचाया कोहराम
दिनेश कार्तिक किस तरह का प्रदर्शन करेंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा. कार्तिक पर हर किसी की निगाहें रहने वाली हैं. वहीं, स्टुअर्ट बिन्नी से भी धमाकेदार प्रदर्शन की आस होगी.
अब्बास अफरीदी ने कुवैत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 12 गेंदों में 55 रन कूट डाले. अफरीदी ने एक ही ओवर में छह सिक्स जमाए और 38 रन बटोर डाले. भारतीय टीम के लिए यह बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.
भारतीय टीम को कार्तिक के अलावा प्रियांक पांचाल और रॉबिन उथप्पा से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी. 6 ओवर में इंडियन बैटर्स से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद होगी. फैन्स को जमकर चौके-छक्के बरसते हुए दिखाई देंगे.
हांगकांग सिक्सेस 2025 में आज टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होनी है. दिनेश कार्तिक की कप्तानी में भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में भी पड़ोसी मुल्क को चारों खाने चित करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.










