Bharat Chipli Six Out of Ground: हांगकांग सिक्सेस 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच चल रहा है. इस टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा जैसे बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आए भरत चिपली ने पाकिस्तानी कप्तान की गेंद पर दूसरे ओवर में जोरदार छक्का जड़ा और गेंद को तारामंडल की सैर कराते हुए ग्राउंड के बाहर भेज दिया. उनका ये शॉट देखने लायक था.
भरत चिपली ने कराई गेंद को तारामंडल की सैर
भरत चिपली और रॉबिन उथप्पा ओपनिंग करने आए और पहला ओवर टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहा. हालांकि, दूसरे ओवर की शुरुआत भरत चिपली ने धमाकेदार अंदाज में की. पाकिस्तानी कप्तान अब्बास अहमद गेंद डालने आए. ओवर की पहली गेंद वाइड हो गई. इसके बाद अब्बास ने स्टम्प्स में गेंद डालने का प्रयास किया और इसे भरत चिपली ने ग्राउंड के बाहर भेज दिया.
उन्होंने साधारण छक्का नहीं लगाया. उनके हाथों में इतना दम था कि उन्होंने ग्राउंड के बाहर गेंद को भेज दिया. इसे देखकर ग्राउंड में मौजूद फैंस में उत्साह भर गया. अब्बास अफरीदी ने कुवैत के खिलाफ पिछले मैच में कमाल किया था लेकिन यहां भारतीय बल्लेबाज चिपली ने उनकी हेकड़ी निकाल दी. बता दें कि भरत ने 184.62 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 13 गेंदों में 24 रन बनाए. उनकी इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- 6,6,6,6,6,6… एक ओवर में बने 38 रन, 12 गेंदों में कूट डाले 55 रन, पाकिस्तानी बल्लेबाज ने मचाया कोहराम
पाकिस्तान के सामने 87 रन का लक्ष्य
टीम इंडिया ने 6 ओवरों में 4 विकेट खोकर 86 रन बनाए. रॉबिन उथप्पा ने इसी बीच 28 रन बनाए और भरत चिपली ने 24 रन की पारी खेली. कप्तान दिनेश कार्तिक 17 रन बनाकर आउट हो गए. स्टुअर्ट बिन्नी और अभिमन्यु मिथुन का बल्ला नहीं चल पाया. पाकिस्तान के लिए मुहम्मद शहजाद ने 2 विकेट झटके. पाकिस्तान की टीम पिछला मैच जीतकर आ रही है और टीम इंडिया के लिए उन्हें रोक पाना आसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के क्रिकेटर पर लगा 5 मैचों का बैन, बॉल टेंपरिंग के आरोपों ने मचाई हलचल










