IND vs PAK, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शर्मनाक हार थमा दी. टीम इंडिया ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. मुकाबले से पहले पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देने का वादा किया था लेकिन वो बुरी तरह से फेल हुए. उन्होंने एक बार फिर पाक फैंस को निराश और दुखी कर दिया. अब उनका इंटरव्यू और सोशल मीडिया पर गुस्सा निकल रहा है. वो भारतीय टीम की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं अपने ही खिलाड़ियों को लताड़ लगा रहे हैं.
हार से दुखी पाक फैंस ने अपने ही खिलाड़ियों को लताड़ा
सोशल मीडिया पर हार के बाद पाक फैंस के इंटरव्यू वायरल हो रहे हैं. इसी बीच उनसे अपने देश की एशिया कप में करारी हार के बारे में पूछा गया. एक फैन ने कुलदीप यादव की तारीफ की और कहा, ‘हमारे सिर में दर्द होने लगा है, ये लोग नहीं सुधरेंगे. पिछले 5 साल से लगातार कुलदीप यादव हमारी बैंड बजा रहा है. हमारे बल्लेबाज इस चीज पर काम ही नहीं कर रहे. सारे बकवास हैं और ये सिर्फ छोटी टीमों को हरा रहे हैं. वो सोच रहे थे कि भारतीय टीम को पराजित कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सकता.’
ये भी पढ़ें- VIDEO: PAK को हारता देख बदल गया फैन, पहन ली Team India की जर्सी, फिर जो हुआ वो देखने लायक है
एक और फैन ने अपनी ही टीम को लताड़ लगाते हुए कहा, ‘मैं पाकिस्तान का एक मैच तक नहीं मिस करता. क्या मैं जलील होने के लिए यहां आता हूं? मैं टीम को सपोर्ट करने के लिए आता हूं. माइक हैसन क्या कर रहे हैं? गेंदबाज को बल्लेबाज और बल्लेबाज को गेंदबाज बना रहे हैं. आप सैम अयूब को विकेट लेते और शाहीन अफरीदी को रन बनाते हुए देख खुश हो रहे हैं. शाहीन से गेंदबाजी नहीं हो पा रही. हमें आप जलील करवाते हो. टीम को ही बंद कर दीजिए.’
पाकिस्तान के कप्तान ने किया निराश
पाक टीम टी20 में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से आगे बढ़ चुकी हैं. सलमान अली आगा टीम के कप्तान हैं लेकिन उनके पास अनुभव की कमी है. एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में वो पहली बार कप्तानी कर रहे हैं और उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. ओमान के खिलाफ वो पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे थे और टीम इंडिया के खिलाफ भी उन्होंने 3 ही रन बनाए. पाकिस्तान को अगर अच्छा करना है, तो कप्तान को खुद परफॉर्म करना पड़ेगा, वरना भारतीय टीम के सामने वो फिसड्डी ही साबित होते रहेंगे.
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK, Asia Cup 2025: पाकिस्तान टीम से सहन नहीं हुई बेइज्जती, ‘नो हैंडशेक’ विवाद पर भारत के खिलाफ कर दी शिकायत