---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs OMAN: टीम इंडिया के खिलाफ अर्धशतक जड़कर आमिर कलीम ने रचा इतिहास, तोड़ा 79 साल पुराना रिकॉर्ड

Oman Player Broke Record: भारत के खिलाफ एशिया कप के मैच में ओमान के खिलाड़ी आमिर कलीम ने कमाल कर दिया. उन्होंने अर्धशतक लगाया और इतिहास के पन्नों में अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज करा लिया. वो 43 साल की उम्र में भारत के खिलाफ 50 रन बनाने में सफल हुए हैं और उन्होंने 79 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 20, 2025 08:19
IND vs OMAN, Aamir Kaleem
आमिर कलीम ने रचा इतिहास

Aamir Kaleem Made History: एशिया कप 2025 में भारत और ओमान के बीच 19 सितंबर को मैच हुआ. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने अभ्यास की तरह लिया और ओमान ने कमाल का प्रदर्शन किया. 21 रन से इंडिया ने जीत अपने नाम की. ओमान के सलामी बल्लेबाज आमिर कलीम के 46 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने 79 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. उन्होंने 43 साल की उम्र में भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ा.

आमिर कलीम ने रचा इतिहास

आमिर कलीम भारत के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 43 साल और 303 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था. कालीन ने भारत के खिलाफ ये पारी खेलकर एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ा है, जो पिछले 79 साल से कायम है. इसके पहले इंग्लैंड के दिग्गज वैली हैमंड के नाम ये रिकॉर्ड था, जो भारत के खिलाफ 1946 में ओल्ड ट्रैफर्ड में 69 रन की पारी खेलने के दौरान 43 साल और 31 दिनों के थे. अब आमिर ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: टूर्नामेंट के बीच घर लौटा था श्रीलंकाई स्टार खिलाड़ी, वापस टीम से जुड़ने के लिए है तैयार

---विज्ञापन---

कौन है भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी?

उम्र खिलाड़ी रन प्रारूप जगह साल
43 साल 303 दिनआमिर कलीम 64T20Iअबू धाबी 2025
43 साल 31 दिन वैली हैमंड 69टेस्ट मैनचेस्टर 1946
41 साल 359 दिन बॉब सिंपसन 100टेस्ट एडिलेड 1978

आमिर ने भारत के खिलाफ गेंद से भी किया कमाल?

आमिर ने टीम इंडिया के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच में न सिर्फ अर्धशतकीय पारी खेली, बल्कि गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंद से भारत के दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. आमिर ने 3 ओवर डाले और 31 रन देकर अक्षर पटेल एवं शिवम दुबे को आउट किया. आमिर ने इस प्रदर्शन द्वारा भारतीय फैंस को अपने टैलेंट से परिचित कर दिया है और ये भी बता दिया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है.

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: सुपर-4 से पहले टीम इंडिया का गंदा मजाक! ओमान के खिलाफ दिखे 5 गलत फैसले

First published on: Sep 20, 2025 07:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.