एशिया कप 2025 के अपने आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया ने ओमान को 21 रनों से हरा दिया है। ओमान की टीम 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 167 रन ही बना पाई।
India vs Oman, Asia Cup 2025 Highlights: एशिया कप 2025 के 12वें मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत ओमान के साथ हुई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 188 रन लगाए थे. टीम की ओर से संजू सैमसन ने सर्वाधिक 56 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 38 रनों का योगदान दिया.
वहीं 189 रनों के जवाब में ओमान की टीम बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई. जिसके चलते टीम इंडिया ने इस मैच को 21 रनों से अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: IND vs Oman: ओमान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होंगे 3 बदलाव! बुमराह करेंगे आराम, इस गेंदबाज की होगी एंट्री
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025, IND vs OMAN Live Streaming: कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे ये मैच, जानें संभावित प्लेइंग 11
अर्शदीप सिंह ने विनायक शुक्ला के रूप में ओमान को चौथा झटका दिया है। विनायक 1 रन बनाकर आउट हुए।
ओमान को हमद मिर्जा के रूप में तीसरा बड़ा झटका लगा है। हमद 51 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने उनको आउट किया।
ओमान को आमिर कलीम के रूप में दूसरा बड़ा झटका लगा है। हर्षित राणा ने टीम इंडिया को ये सफलता दिलाई है। ओमान का स्कोर 149/2
आमिर कलीम कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है। ओमान का स्कोर 130/1
13 ओवर में ओमान ने सिर्फ एक विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 92 रन लगा दिए हैं। कलीम 34 और मिर्जा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय गेंदबाज आज विकेट के लिए तरसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ओमान को पहला झटका लग गया है। जतिंदर 32 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए हैं। आखिरकार टीम इंडिया के हाथ पहली सफलता लग गई है।
6 ओवर का पावरप्ले पूरी तरह से ओमान के नाम रहा है। जतिंदर 26 और आमिर कलीम 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। स्कोर बोर्ड पर 44 रन लग चुके हैं। भारतीय बॉलर्स पावरप्ले में एक विकेट तक नहीं निकाल सके हैं।
4 ओवर का खेल हो चुका है और ओमान के स्कोर बोर्ड पर 27 रन लग गए हैं। अच्छी बात यह है कि ओमान ने अब तक कोई विकेट नहीं गंवाया है।
ओमान की पारी का आगाज हो चुका है। जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ने 2 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 17 रन लगा दिए हैं। जतिंदर अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं।
आखिरी गेंद पर हर्षित राणा ने जोरदार सिक्स जमाया है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 188 रन लगाए हैं। ओमान को जीत के लिए 189 रन बनाने होंगे।
अर्शदीप सिंह ठीक हार्दिक पांड्या की तरह ही रनआउट हो गए हैं। अर्शदीप के खाते में आए सिर्फ एक रन। टीम इंडिया ने अपना आठवां विकेट गंवा दिया है।
तिलक वर्मा भी 18 गेंदों में 29 रन बनाने के बाद आउट हो गए हैं। ओमान के गेंदबाजों ने भारत को सातवां झटका दे दिया है।
संजू सैमसन की 45 गेंदों में खेली गई 56 रनों की पारी का अंत हो गया है। टीम इंडिया ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है।
संजू सैमसन ने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। बेहद धीमी फिफ्टी संजू की, लेकिन इस समय भारतीय टीम को एक सूझबूझ भरी इनिंग की जरूरत थी, जो संजू ने खेली है।
शिवम दुबे भी पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शिवम आसान सा कैच देकर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत की आधी टीम अब वापस लौट चुकी है।
अक्षर पटेल भी पवेलियन लौट रहे हैं। 13 गेंदों में 26 रन बनाने के बाद अक्षर को आमिर कलीम ने चलता किया है। भारतीय टीम अब मुश्किल में दिखाई दे रही है।
10 ओवर के बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 100 रन लग गए हैं। संजू सैमसन अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं और वह 37 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। अक्षर उनका साथ 10 रन बनाकर निभा रहे हैं।
हार्दिक पांड्या भी पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। संजू सैमसन ने जोरदार शॉट खेला, लेकिन बॉलर ने गेंद पर हाथ लगा दिया और बॉल सीधा स्टंप पर जा लगी। हार्दिक अनलकी रहे और वह क्रीज से बाहर थे। हार्दिक के खाते में सिर्फ एक रन आया।
अभिषेक शर्मा 15 गेंदों में 38 रन बनाने के बाद पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। टीम इंडिया को यह बड़ा झटका लगा है। अभिषेक अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे।
अभिषेक शर्मा कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं। 7 गेंदों में वह 21 रन ठोक चुके हैं। हालांकि, संजू सैमसन अब तक शांत नजर आए हैं और 11 गेंदों में उन्होंने सिर्फ 9 रन बनाए हैं।
2 ओवर में टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 6 रन ही लगे हैं और शुभमन गिल पवेलियन लौट चुके हैं। अभिषेक को अब यहां से बड़ी पारी खेलनी होगी। संजू सैमसन आज नंबर तीन पर प्रमोट किया गया है।
टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है। शुभमन गिल 5 रन बनाकर शाह फैसल की कमाल की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए हैं।
टीम इंडिया की शुरुआत पहले ओवर में शांत रही है। गिल और अभिषेक ने पहले ओवर में 6 रन बनाए हैं। हालांकि, यह तूफान से पहले की शांति हो सकती है।
पहली ही गेंद पर ओमान ने अपना रिव्यू बर्बाद कर दिया है। गेंद अभिषेक के पैड पर आकर लगी थी और जोरदार अपील की गई और डीआरएस ले लिया गया। हालांकि, बॉल लेग स्टंप को मिस करती हुई दिखाई दी।
भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बड़े बदलाव किए हैं। वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। बुमराह की जगह पर अर्शदीप और वरुण के स्था पर हर्षित राणा आए हैं।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यानी पहले ओमान बॉलिंग करती हुई नजर आएगी।
बस थोड़ी देर का इंतजार और कीजिए, क्योंकि टॉस का सिक्का उछलने ही वाला है। भारतीय फैन्स की चाहत होगी कि आज टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करे और स्कोर बोर्ड पर बड़ा टोटल लगाए।
एशिया कप 2025 में अब तक भारत ने दो मैच खेले हैं. पहला मैच टीम इंडिया ने 9 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेला था, जबकि 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था। दोनों ही मुकाबले में बुमराह प्लेइंग 11 का हिस्सा थे, लेकिन अब ओमान के खिलाफ उन्हें आराम मिलने की संभावना है.
अगर अर्शदीप को इस मैच में मौका मिलता है तो वह इतिहास रच सकते हैं. अर्शदीप भारत के लिए टी-20आई में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनने से महज 1 विकेट दूर हैं. उन्होंने अब तक 99 विकेट लिए हैं.
अर्शदीप सिंह को आज प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। अर्शदीप इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने को बेकरार भी होंगे। वह भारत की ओर से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
गावस्कर ने मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार को सलाह दी है। पढ़िए।
IND vs Oman: ‘संजू-तिलक का बदलो बैटिंग ऑर्डर, बुमराह को दो आराम’, मैच से पहले सुनील गावस्कर की सूर्यकुमार को सलाह
फैन्स को अब तक संजू सैमसन की ताबड़तोड़ बैटिंग देखने का मौका नहीं मिला है। कप्तान सूर्या आज संजू को नंबर तीन पर प्रमोट कर सकते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज की हालिया फॉर्म कमाल की चल रही है।
भारतीय टीम अपने प्लेइंग 11 में आज कई बदलाव कर सकती है। कौन होगा बाहर और किसे मिलेगा मौका। पढ़िए।
IND vs Oman: ओमान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होंगे 3 बदलाव! बुमराह करेंगे आराम, इस गेंदबाज की होगी एंट्री
सूर्यकुमार यादव अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल कर चुके हैं। सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 47 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
वरुण चक्रवर्ती के खाते में भले ही ज्यादा विकेट ना दिख रही हो, लेकिन वह दूसरे छोर से लगातार दबाव बनाते दिखाई दिए हैं। वरुण की फिरकी का जादू खूब चला है।
शुभमन गिल यूएई के खिलाफ तो अच्छी लय में दिखाई दिए थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वह सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में टीम उनसे आज एक बड़ी पारी की उम्मीद जरूर करेगी।
कुलदीप यादव एशिया कप 2025 में बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुए हैं। रनों पर लगाम लगाने के साथ-साथ कुलदीप ने अब तक खेले दोनों ही मैचों में विकेट भी निकाले हैं।
अभिषेक शर्मा ने भले ही बड़ी पारी ना खेली हो, लेकिन वह अब तक दोनों ही मैचों में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से प्रभावित करने में सफल रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक ने 13 गेंदों में 31 रन कूटे थे।
ओमान के लिए खोने के लिए कुछ नहीं है। सुपर 4 राउंड में पहुंचने का सपना पहले ही चकनाचूर हो गया है। ऐसे में ओमान के प्लेयर्स इस मैच में अपना सबकुछ झोंक देना चाहेंगे।
भारतीय टीम के लिए इस टूर्नामेंट में अब तक सबकुछ अच्छा घटा है। गेंदबाज खूब कमाल कर रहे हैं, तो बैटर्स भी बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं। यही वजह है कि टीम इंडिया ने दोनों ही मैच आसानी से जीते हैं।
नमस्कार, स्वागत है आपका इंडिया बनाम ओमान मुकाबले के लाइव ब्लॉग में। टीम इंडिया सुपर 4 का टिकट हासिल कर चुकी है ऐसे में इस मुकाबले में प्लेइंग 11 थोड़ी बदली-बदली दिखाई दे सकती है।