फैन्स को अब तक संजू सैमसन की ताबड़तोड़ बैटिंग देखने का मौका नहीं मिला है। कप्तान सूर्या आज संजू को नंबर तीन पर प्रमोट कर सकते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज की हालिया फॉर्म कमाल की चल रही है।
India vs Oman, Asia Cup 2025 Live Score in Hindi: एशिया कप 2025 के 12वें मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत ओमान के साथ होनी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है. अब तक खेले दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत का स्वाद चखा है. यूएई को धूल चटाने के बाद सूर्या की सेना ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा था.
ये भी पढ़ें: IND vs Oman: ओमान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होंगे 3 बदलाव! बुमराह करेंगे आराम, इस गेंदबाज की होगी एंट्री
बेहतरीन फॉर्म में टीम इंडिया
बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा कमाल की फॉर्म में दिखाई दिए हैं. दोनों ही मैचों में अभिषेक ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी है. हालांकि, शुभमन गिल से टीम ओमान के खिलाफ एक बड़ी पारी की उम्मीद जरूर करेगी. कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल कर चुके हैं. पिछले मैच में उन्होंने 47 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. तिलक वर्मा भी बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025, IND vs OMAN Live Streaming: कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे ये मैच, जानें संभावित प्लेइंग 11
सिर चढ़कर बोल रहा कुलदीप का जादू
भारतीय बॉलर्स का जादू सिर चढ़कर बोला है. कुलदीप यादव 2 मैचों में 7 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं. वहीं, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने भी अपनी घूमती गेंदों में बल्लेबाजों को जमकर फंसाया है. तेज गेंदबाजी में बुमराह की जगह पर अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. अर्शदीप इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की ओर से सर्वाधिक विकेट निकालने वाले गेंदबाज रहे हैं. दूसरी ओर, ओमान के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं है ऐसे में टीम इस मुकाबले में जोरदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट का अंत करना चाहेगी.
भारतीय टीम अपने प्लेइंग 11 में आज कई बदलाव कर सकती है। कौन होगा बाहर और किसे मिलेगा मौका। पढ़िए।
IND vs Oman: ओमान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होंगे 3 बदलाव! बुमराह करेंगे आराम, इस गेंदबाज की होगी एंट्री
सूर्यकुमार यादव अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल कर चुके हैं। सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 47 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
वरुण चक्रवर्ती के खाते में भले ही ज्यादा विकेट ना दिख रही हो, लेकिन वह दूसरे छोर से लगातार दबाव बनाते दिखाई दिए हैं। वरुण की फिरकी का जादू खूब चला है।
शुभमन गिल यूएई के खिलाफ तो अच्छी लय में दिखाई दिए थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वह सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में टीम उनसे आज एक बड़ी पारी की उम्मीद जरूर करेगी।
कुलदीप यादव एशिया कप 2025 में बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुए हैं। रनों पर लगाम लगाने के साथ-साथ कुलदीप ने अब तक खेले दोनों ही मैचों में विकेट भी निकाले हैं।
अभिषेक शर्मा ने भले ही बड़ी पारी ना खेली हो, लेकिन वह अब तक दोनों ही मैचों में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से प्रभावित करने में सफल रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक ने 13 गेंदों में 31 रन कूटे थे।
ओमान के लिए खोने के लिए कुछ नहीं है। सुपर 4 राउंड में पहुंचने का सपना पहले ही चकनाचूर हो गया है। ऐसे में ओमान के प्लेयर्स इस मैच में अपना सबकुछ झोंक देना चाहेंगे।
भारतीय टीम के लिए इस टूर्नामेंट में अब तक सबकुछ अच्छा घटा है। गेंदबाज खूब कमाल कर रहे हैं, तो बैटर्स भी बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं। यही वजह है कि टीम इंडिया ने दोनों ही मैच आसानी से जीते हैं।
नमस्कार, स्वागत है आपका इंडिया बनाम ओमान मुकाबले के लाइव ब्लॉग में। टीम इंडिया सुपर 4 का टिकट हासिल कर चुकी है ऐसे में इस मुकाबले में प्लेइंग 11 थोड़ी बदली-बदली दिखाई दे सकती है।