Pun vs SKM: पंजाब क्रिकेट टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने सिक्किम के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में आज पंजाब की टीम को 10 विकेट से बड़ी जीत मिली. मुकाबले में पंजाब के गेंदबाजों ने बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया. जिसके कारण ही सिक्किम की टीम सिर्फ 75 रनों पर ही सिमट गई. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने टीम इंडिया के सिलेक्शन से पहले 5 विकेट हॉल अपने नाम किया.
शुभमन गिल ने गेंदबाजी में बरपाया कहर
पंजाब के तेज गेंदबाजों ने अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया. अर्शदीप ने पहले ओवर से ही शानदार गेंदबाजी की. जिसके कारण ही कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने उन्हें लगातार 10 ओवर गेंदबाजी करने का मौका दिया. जिसका फायदा भी उन्हें मिला और उन्होंने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. पंजाब के गेंदबाजों को पिच से बहुत ज्यादा मदद मिली. सिक्किम की टीम 22.2 ओवरों में सिर्फ 75 रनों पर ही सिमट गई. सुखदीप बाजवा और मयंक मारकंडे ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किया. गुरनूर बराड़ को भी 1 सफलता मिली. गुरनूर ने गेंदबाजी के दौरान बिल्कुल भी रन नहीं लुटाए. जिसके कारण सिक्किम की टीम रन बनाने के लिए जूझती नजर आई.
🚨 FIVE-WICKET HAUL FOR ARSHDEEP SINGH 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2026
– Arshdeep took 5 wickets for 34 runs from 10 overs in Vijay Hazare Trophy 🔥
Great news for India in the T20 World Cup. pic.twitter.com/spyLcUStZp
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: वनडे टीम के ऐलान से पहले कप्तान शुभमन गिल हो गए बीमार, इस मैच से हुए बाहर
कप्तान प्रभसिमरन का चला जादू
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब क्रिकेट टीम के लिए कप्तान और सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 26 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली. 203.85 की स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े. हरनूर सिंह ने भी 13 गेंदों में 22 रन बनाए. जिसके कारण ही सिर्फ 6.2 ओवर में ही पंजाब की टीम ने बिना विकेट गंवाए 81 रन बना दिए. पंजाब की टीम अब अपना अगला मुकाबला गोवा के खिलाफ 6 जनवरी को खेलने वाली है.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के बाद अब शुभमन गिल के फैंस को लगा बड़ा झटका, सुरक्षा के चलते BCCI ने लिया फैसला










