---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs NZ: फिफ्टी लगाए बिना ही T20 रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया सूर्यकुमार यादव का नाम, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने

Suryakumar Yadav 9000 Runs In T20: सूर्यकुमार की करेंट फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने टी-20 क्रिकेट में ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसके लिए कई प्लेयर्स तरसते हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 9000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है.

Author Edited By : Shariqul Hoda
Updated: Jan 22, 2026 07:34

Suryakumar Yadav 9000 Runs In T20: सूर्यकुमार यादव ने अच्छा साइन दिखाया कि वो अपनी फॉर्म में वापस लौट रहे हैं. उन्होंने बुधवार 21 जनवरी 2026 को नागपुर के वीसीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20आई में एक नया मुकाम हासिल कर लिया. उन्होंने टी-20 मुकाबले क्रिकेट में 9000 रन पूरे किए. इस मुकाम को हासिल करने वाले वो चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

सूर्यकुमार से पहले 3 इंडियन क्रिकेटर्स ने टी-20 क्रिकेट में 9000 रनों का आंकड़ा पार किया है, इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन का नाम भी शामिल है. सूर्या के बाद अगली पोजीशन पर सुरेश रैना हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 8654 रन बनाए हैं.

---विज्ञापन---

भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा रन

खिलाड़ी का नाममैचपारियांरनहाईएस्ट स्कोर
विराट कोहली41439713,543122*
रोहित शर्मा46345012,248121*
शिखर धवन3343319,797106*
सूर्यकुमार यादव3473219,007*117
सुरेश रैना3363198,654126*


फिफ्टी नहीं लगा पाए सूर्य

नागुपर में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए, भारत के कप्तान कॉन्फिडेंट नजर आए, उन्होंने 22 गेंदों में 32 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था. जब ऐसा लग रहा था कि वो इस अच्छी शुरुआत को फिफ्टी में बदल सकते हैं, तब उन्हें मिशेल सैंटनर ने आउट कर दिया. फिर भी ये पारी अहम थी क्योंकि इसने उन्हें टी20 में 9,000 रन का आंकड़ा पार करने में मदद की, जिससे वो ये अचीवमेंट हासिल करने वाले चौथे भारतीय बन गए.

यह भी पढ़ें- अनसोल्ड रहने के बाद पहाड़ों में छुट्टियां बिता रहीं थीं ये क्रिकेटर, अचानक आ गया WPL 2026 से कॉल, डेब्यू मैच में किया इम्प्रेस

---विज्ञापन---

ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय

इसके अलवा सूर्यकुमार टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय बन गए हैं. नागपुर के मैच में आने से पहले एक कमजोर दौर से गुजर रहे सूर्यकुमार 22 पारियों तक पचास का स्कोर नहीं बना पाए हैं, और उनका आखिरी अर्धशतक अक्टूबर 2024 में हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ आया था.

यह भी पढ़ें- WPL 2026: क्या अपने से कम उम्र के क्रिकेटर को डेट कर रही हैं यूपी वॉरियर्स की फीबी लिचफील्ड? फोटोशूट के बाद उठे थे सवाल

T20 में 9000 रन बनाने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज

विराट कोहली – 271 पारियां
शिखर धवन – 308 पारियां
सुर्यकुमार यादव – 321 पारियां
रोहित शर्मा – 329 पारियां

First published on: Jan 22, 2026 07:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.