IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया ने अब लॉर्ड्स टेस्ट मैच की तैयारी तेज कर दी है। इस बीच तीसरे मुकाबले से पहले कप्तान शुभमन गिल सबित 7 बड़े नाम गायब दिखे। बर्मिंघम टेस्ट के बाद हुए प्रैक्टिस सत्र में कई बड़े नाम नहीं नजर आए। वहीं पिछले टेस्ट मैच में आराम करने वाले जसप्रीत बुमराह अपना पूरा जोर लगाते हुए नजर आए। हालांकि सभी की नजरें कप्तान गिल को ही तलाशती हुई नजर आई। जिन्होंने पिछले मुकाबले में 430 रन बना डाले थे।
प्रैक्टिस से गायब हुए कप्तान शुभमन गिल
आज भारतीय टीम बर्मिंघम से लॉर्ड्स पहुंची। जिसके बाद खिलाड़ी अगले मुकाबले की तैयारी के लिए मैदान पर नजर आए। इस दौरान 7 बड़े खिलाड़ियों ने आराम करने का फैसला किया। कप्तान शुभमन के साथ ही साथ ऋषभ पंत, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल भी अभ्यास करते हुए नहीं नजर आए। इन सभी खिलाड़ियों ने पिछले 2 मैचों में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप ने भी आराम करने का फैसला किया। इन खिलाड़ियों ने भी बर्मिंघम टेस्ट मैच में प्रभावित किया था।
VIDEO | Indian pace bowler Jasprit Bumrah bowls during practice session at the Lord’s Cricket Ground in London before the third Test between India and England which is starting Thursday. The Indian team, along with captain Shubman Gill, KL Rahul, Yashasvi Jaiswal, Rishabh Pant… pic.twitter.com/Z8AOBypAFT
— Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2025
---विज्ञापन---
जसप्रीत बुमराह ने लगाया पूरा जोर
पिछले मुकाबले में आराम करने वाले जसप्रीत बुमराह ने अभ्यास सत्र के दौरान पूरा जोर लगाया है। वहीं रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी और करुण नायर ने भी जमकर मेहनत की है। रेड्डी और नायर पिछले मैच में बुरी तरह से फेल हो गए थे। पहले 2 मुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने भी जमकर मेहनत की है। अर्शदीप सिंह भी अभ्यास सत्र के दौरान नजर आए। भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस दौरान सभी खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए थे।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में किस टीम का Brand Value हैं ज्यादा ? 3 टीमों में टॉप के लिए हैं ‘जंग’