---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: पुजारा का रिप्लेसमेंट ढूंढने में टीम इंडिया नाकाम, 7 टेस्ट मैचों में 5 बल्लेबाज हो चुके हैं फेल

IND vs ENG: राहुल द्रविड़ के बाद पुजारा टीम इंडिया को मिल गए, लेकिन चेतेश्वर का विकल्प अभी तक नहीं मिला है। पिछले 7 टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने नंबर 3 पर कुल 5 बल्लेबाजों को आजमाया है, लेकिन कोई भी इस नंबर पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 2, 2025 19:01
Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

IND vs ENG: भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। जिसके कारण ही पिछले 2 सालों से टीम इंडिया नंबर 3 के बल्लेबाज की तलाश कर रही है। राहुल द्रविड़ के बाद पुजारा टीम इंडिया को मिल गए, लेकिन चेतेश्वर का विकल्प अभी तक नहीं मिला है। पिछले 7 टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने नंबर 3 पर कुल 5 बल्लेबाजों को आजमाया है, लेकिन कोई भी इस नंबर पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहा है। जिसके कारण ही अब कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर दबाव में आ गए हैं।

नहीं मिल रहा पुजारा का रिप्लेसमेंट 

भारतीय टीम ने पिछले 7 टेस्ट मैच में कुल 5 बल्लेबाजों को नंबर 3 पर मौका दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में देवदत्त पडिक्कल को मौका मिला था। वहीं दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल नंबर 3 पर खेलते हुए नजर आए थे। चौथे टेस्ट मैच में इस नंबर पर केएल राहुल को मौका मिला। अगले ही टेस्ट मैच में फिर से बदलाव हुआ और दोबारा शुभमन गिल को नंबर 3 पर खेलने का मौका मिला। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नंबर 3 पर खेलते हुए बहुत ज्यादा निराश किया। जिसके कारण ही इंग्लैंड के दौरे पर नंबर 3 के स्थान पर बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

---विज्ञापन---

इंग्लैंड में 2 खिलाड़ियों को मिला मौका 

इंग्लिश दौरे पर पहले टेस्ट मैच में नंबर 3 पर साई सुदर्शन को खेलने का मौका मिला। सुदर्शन भी पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। जिसके कारण ही अब दूसरे टेस्ट मैच में इस नंबर पर करुण नायर को खेलने का मौका मिला। नायर भी पहली पारी में 31 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अगर नायर दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं बनाते हैं, तो एक और बदलाव देखने को मिल सकता है। तीसरे टेस्ट मैच में जगह पक्की करने के लिए नायर को बेहतर खेल दिखाना होगा। वहीं टीम मैनेजमेंट को भी जल्द ही पुजारा के रिप्लेसमेंट को तलाशना होगा। 

ये भी पढ़ें: ICC की ताजा रैंकिंग में Rishabh Pant का जलवा, बुमराह की बादशाहत बरकरार

First published on: Jul 02, 2025 07:01 PM

संबंधित खबरें