---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: गिल-गंभीर की उम्मीद पर खरे उतरे केएल राहुल, लगातार तीसरे मैच में मचाया धमाल

IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के अंत में खराब प्रदर्शन के बाद भी राहुल को हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने बैक किया है। जिसका रिजल्ट अब उन्हें इंग्लिश टीम के खिलाफ सीरीज में मिल रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 12, 2025 12:49
KL Rahul
KL Rahul

IND vs ENG: इंग्लैंड का जब दौरा शुरू हो रहा था, उस समय भारतीय टीम को सबसे ज्यादा भरोसा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पर था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के अंत में खराब प्रदर्शन के बाद भी राहुल को हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने बैक किया है। जिसका रिजल्ट अब उन्हें इंग्लिश टीम के खिलाफ सीरीज में मिल रहा है। लगातार तीसरे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने बल्ले का जौहर दिखाया है।

एक बार फिर चमके केएल राहुल 

लीड्स टेस्ट मैच में केएल राहुल ने पहली पारी में 42 रन बनाए थे। जिसके बाद दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करके 137 रनों की पारी खेली थी। भले ही टीम इंडिया मुकाबला हार गई हो, लेकिन राहुल ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। दूसरे टेस्ट मैच में भी राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करके दूसरी पारी में 55 रन बनाए थे। इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिली थी। अब लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में राहुल फिलहाल 53 रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं। राहुल ने पहले तीनों मुकाबले में 50+ स्कोर बनाकर खुद को साबित कर दिया है। हालांकि इस पारी को राहुल अभी और बड़ा करना चाहेंगे।

---विज्ञापन---

टेस्ट क्रिकेट में राहुल ने अपनी जगह की पक्की 

साल 2014 से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे केएल राहुल की लंबे समय तक टीम इंडिया में जगह पक्की नहीं रही है। वनडे टीम में जगह पक्की करने के बाद अब राहुल का फोकस टेस्ट टीम की नियमित प्लेइंग 11 में बने रहने पर है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले 3 टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद अब राहुल से उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई है। बचे हुए 2 मैचों में भी राहुल अगर बल्ले से इसी अंदाज में खेलते हैं, तो भारतीय टीम के पास सीरीज जीतने का भी बड़ा मौका होगा।

ये भी पढ़ें: IPL 2026: स्टार खिलाड़ी के पीछे पड़ी CSK और KKR, कप्तानी का भी बन सकता है विकल्प

First published on: Jul 12, 2025 12:49 PM

संबंधित खबरें