IND vs ENG: भारतीय टीम ने बर्मिंघम टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया है। जिसके कारण ही 336 रनों से ऐतिहासिक जीत मिली। पिछले 10 सालों से भारतीय टीम विदेशी सरजमीं पर भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है। जिसके कारण ही रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बन रहे हैं। एजबेस्टन टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद टीम इंडिया ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। जो कारनामा पाकिस्तान-श्रीलंका जैसी टीम नहीं कर सकी। सेना देशों में भारत ने तिरंगा लहरा दिया है।
टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास
बर्मिंघम टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया। शुभमन गिल पहले एशियाई कप्तान बन गए, जिन्होंने इस मैदान पर टेस्ट मैच जीता है। एशिया की कोई और टीम ऐसा करने में सफल नहीं हुई थी। इसी के साथ टीम इंडिया ने एक और बड़ा कीर्तिमान बना दिया है। टीम इंडिया एशिया की पहली टीम बनी है, जिसने सेना देशों में 30 टेस्ट मैच जीते हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों ने भी सेना देशों में अब तक इतने मुकाबले नहीं जीते हैं। भारतीय टीम ने इस मैदान पर लंबे समय तक कोई मुकाबला नहीं जीता था। इस जीत के साथ ही गिल की टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ गया होगा।
INDIA BECOMES THE FIRST ASIAN TEAM TO WIN 30 TESTS IN SENA. 🇮🇳 pic.twitter.com/9BgSFG2fB5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 6, 2025
---विज्ञापन---
अब सीरीज जीतने पर है फोकस
लीड्स में हारने के बाद टीम इंडिया ने बर्मिंघम टेस्ट मैच जीत लिया है। जिसके कारण 5 मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-1 की बराबरी है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम के पास बड़ा एडवांटेज होगा। जिसके कारण ही दोनों ही टीमें इस मुकाबले में अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग की साथ उतरेगी। जिसके कारण टीम इंडिया 1 बदलाव कर सकती है। वहीं इंग्लिश टीम भी बदलाव कर सकती है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: नहीं देखा होगा शुभमन गिल का ये अंदाज, जीत के बाद की ब्रिटिश मीडिया की जमकर खिंचाई