IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट मैच भले ही टीम इंडिया ने जीत लिया हो, लेकिन 2 खिलाड़ियों के प्रदर्शन से कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने मैनेजमेंट को बहुत ज्यादा निराश किया है। जिसके कारण ही लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इन्हें दोबारा मौका देकर बड़ा रिस्क नहीं लिया जाएगा। ऐसे में 2 भारतीय खिलाड़ियों को तीसरे मुकाबले में टेस्ट डेब्यू करने का बड़ा मौका मिल सकता है। इनमें से एक खिलाड़ी लंबे समय से इंतजार कर रहा है।
करुण नायर का कट सकता है पत्ता
इंग्लैंड दौरे पर पहले दोनों मैचों में खेले करुण नायर ने अब तक निराश ही किया है। पहले नंबर 6 पर खेलकर फेल हुए तो टीम मैनेजमेंट ने उन्हें नंबर 3 पर भी आजमाया। हालांकि नायर नंबर 3 पर खेलते हुए फेल हो चुके हैं। ऐसे में अब भारतीय टीम मैनेजमेंट बड़ा बदलाव कर सकती है। इंडिया ए की कप्तानी करके शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को अब आखिरकार डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। ईश्वरन लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा हैं, लेकिन फिर भी उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पा रहा है। हालांकि लॉर्ड्स स्टेडियम में उनका भाग्य उदय हो सकता है।
Some view of the Lord’s pitch is visible here. I can see some greenery. Who else thinks it’s time for India to opt for 4 pacers and 7 batters instead?
Get Prasidh Krishna out and bring in Bumrah and give a debut to Arshdeep Singh too in place of NKR. https://t.co/98OegKm4Gk
---विज्ञापन---— “Cricket ++” feat. Raj (@cricplusplus) July 8, 2025
अर्शदीप सिंह का भी हो सकता है डेब्यू
लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर नजर डाले तो वो ग्रीन टॉप नजर आ रहा है। ऐसे में 4 तेज गेंदबाजों को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। बर्मिंघम टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले दोनो से फेल होने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उनकी जगह स्विंग गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। अर्शदीप के खेलने से भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी और भी मजबूत हो जाएगी। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह का कमबैक तो पक्का ही नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले गायब हुए शुभमन गिल! प्रैक्टिस के दौरान दिखा अलग नजारा