IND vs ENG: टीम इंडिया बर्मिंघम टेस्ट मैच में जीत के बेहद करीब पहुंच गई है। आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 7 विकेट हासिल करने हैं, तो वहीं इंग्लिश टीम को 536 रन बनाने हैं। सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन बड़ी उम्मीदें हैं। हालांकि फिलहाल बारिश उन सभी उम्मीदों पर पानी फिरा रही है। पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण अभी तक शुरू नहीं हुआ है। जिसके कारण ही फैंस के मन में सवाल हैं कि लास्ट दिन कितने ओवर फेंके जा सकते हैं?
मैच ड्रॉ होने का मंडरा रहा है खतरा
पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण देरी से शुरू हो सकता है। इंग्लैंड के मौसम विभाग की मानें वहां के समय अनुसार 1 बजे तक बारिश हो सकती है। ऐसे में पहला सेशन तो पूरा बारिश से धुल सकता है। दरअसल भारत के समयानुसार 5:30 बजे तक बारिश हो सकती है। इसी समय पहला सेशन भी खत्म होता है। हालांकि इससे उम्मीद भी मिलती है कि 2 सेशन का खेला हो सकता है। ऐसे में टीम इंडिया को लगभग 60 से 65 ओवर गेंदबाजी करने के मिल सकते हैं। मौसम का देखें तो तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। जिसके कारण टीम इंडिया के पास अभी भी मैच जीतने का अच्छा मौका है।
☔ HEAVY RAIN at Edgbaston on Day 5 of the IND vs ENG Test! Covers are on, players off… frustrating wait ahead. 🌧️
#INDvENG #Edgbaston #RainDelay #WTC #shubhamgill #INDvsENGTest pic.twitter.com/8Mr6AlPNgj— Gaurav (@k_gauravs) July 6, 2025
---विज्ञापन---

weather report
गिल के बाद आकाश-सिराज चमके
बर्मिंघम टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने पहली पारी में 269 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में भी 161 रन जोड़े। जिसके कारण ही टीम इंडिया ने दोनों पारियों में आसानी से 400 रनों का आंकड़ा पार किया। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट तो वहीं आकाशदीप ने 4 विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में अब तक आकाशदीप ने 2 विकेट तो सिराज ने 1 विकेट हासिल किए हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने अब तक सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: एजबेस्टन में जीत तो भूल जाओ इंग्लैंड! लाज बचाने का करो प्रयास, पूर्व कप्तान ने दी सलाह