IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही मौजूदा सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं। चौथे टेस्ट मैच में रूट ने राहुल द्रविड़, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। अब रूट से ज्यादा टेस्ट रन सिर्फ भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम ही दर्ज है। सभी का मानना है कि रूट अब सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ सकते हैं। इस बीच इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान जोस बटलर ने इसको लेकर एक अटपटा बयान दिया है।
जो रूट क्या तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
इंग्लिश सुपरस्टार बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 13409 रन बनाए हैं। वहीं दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम 15921 रन दर्ज हैं। रूट 2513 रन बनाकर महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं। इस बारे में बात करते हुए स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने अपने यूट्यूब चैनल फॉर द लव ऑफ क्रिकेट पर इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘ ‘वह सचिन तेंदुलकर का पीछा नहीं कर रहे हैं, क्योंकि निश्चित रूप से वह इस तरह से क्रिकेट नहीं खेलते हैं या वह इसे इस तरह से नहीं देखते हैं।… लेकिन वह अविश्वसनीय रूप से दिग्गजों की सूची में दूसरे नंबर पर है, और ऐसा लगता है कि अगर वह फिट रहते हैं…तो यह काफी हद तक प्राप्त करने योग्य चीज है, जो बिल्कुल आश्चर्यजनक है।’
Joe Root speaks on Sachin Tendulkar pic.twitter.com/BODBwcCWWz
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) July 27, 2025
जोस बटलर ने की जो रूट की तारीफ
दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की तारीफ करते हुए जोस बटलर ने आगे कहा, ‘कोविड के बाद से उन्होंने 21 शतक लगाए हैं। वह निश्चित रूप से अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं और उन्हें देखना शानदार है। रूट के साथ भूख कभी भी कोई मुद्दा नहीं रही है।….लेकिन वह इसे बिल्कुल भी उस नजरिए से नहीं देखता। मुझे लगता है कि यही उसकी सबसे बड़ी खूबी है। उसे बस खेलना और मैच जीतना पसंद है। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि वह नंबर 2 पर ही रहता है या एवरेस्ट फतह करके नंबर 1 पर पहुँचता है।’
ये भी पढ़ें: क्या Asia Cup 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है भारतीय टीम की मजबूरी, भारत सरकार के लिए भी कैसे बिगड़े हालात?