---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: जो रूट चौथे टेस्ट में बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड, द्रविड़-पोंटिंग को भी छोड़ देंगे पीछे

IND vs ENG: सीरीज के चौथे मुकाबले में भी जो रूट अपने बल्ले का जोर लगाना चाहेंगे। अगर मैनचेस्टर टेस्ट में रूट टीम इंडिया के खिलाफ रन बनाते हैं, तो वो बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे। इसके साथ ही वो दिग्गज राहुल द्रविड़ और रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Jul 20, 2025 07:00
Joe Root
Joe Root

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज जो रूट अपने बल्ले का जादू दिखा रहे हैं। जिसके कारण ही उनकी टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। सीरीज के चौथे मुकाबले में भी जो रूट अपने बल्ले का जोर लगाना चाहेंगे। अगर मैनचेस्टर टेस्ट में रूट टीम इंडिया के खिलाफ रन बनाते हैं, तो वो बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे। इसके साथ ही वो दिग्गज राहुल द्रविड़ और रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ सकते हैं।

जो रूट मैनचेस्टर में बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड 

टीम इंडिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में जो रूट ने 50.60 की औसत से 6 पारियों में 253 रन बनाए हैं। मैनचेस्टर के मैदान पर भी रूट का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने इस मैदान पर खेले 11 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 65.20 की औसत से 978 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर रूट अपने इसी अंदाज को भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भी बरकरार रखते हैं, तो वो कई दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं।

---विज्ञापन---

जो रूट ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 156 टेस्ट मैच की 285 पारियों में 50.80 की औसत से 13259 रन बनाए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट मैच में 30 रन बनाते ही वो राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे। राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में 164 मैच खेलकर 13288 रन बनाए हैं। वहीं दिग्गज जैक कैलिस के 13289 रन हैं। ऐसे में इन दोनों दिग्गजों के आगे रूट आसानी से निकल सकते हैं।

रिकी पोंटिंग को भी छोड़ सकते हैं पीछे 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल रिकी पोंटिंग नंबर 2 पर हैं। जिन्होंने 168 टेस्ट मैच में 13378 रन बनाए हैं। रूट चौथे टेस्ट में 130 रन बनाते ही पोंटिंग को भी पीछे सकते हैं। इस रेस में पहले नंबर 1 पर महान सचिन तेंदुलकर हैं। जिन्होंने 200 टेस्ट मैच में 53.78 की शानदार औसत से 15921 रन बनाए हैं। जो रूट को अगर सचिन तेंदुलकर से आगे निकलना है, तो उन्हें अगले 2 सालों तक लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। जिसके बाद ही वो पहले स्थान पर पहुंचने के बारे में सोच सकते हैं।

ये भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट पर मंडराए खतरे के बादल, मैनचेस्टर में इतने दिन बारिश ही बारिश!

First published on: Jul 20, 2025 07:00 AM

संबंधित खबरें