IND vs ENG: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। उसी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिसके बाद से ही एक बार फिर से इन दोनों सुपरस्टार ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बीच तुलना शुरू हो गई। पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने भी इसको लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है।
रवींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स में कौन है आगे
टीम इंडिया जब इंग्लिश दौरे पर जा रही थी। उसी समय से ही रवींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स के बीच तुलना शुरू हो गई थी। सीरीज के दौरान अब ये और ज्यादा बढ़ रही है। मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले द ओवरलैप पॉडकास्ट पर इस बारे में रवि शास्त्री ने कहा, ‘अगर जडेजा में स्टोक्स जितना 40 प्रतिशत भी विश्वास हो जाए, तो वह आपको ज्यादा मैच जिताएंगे। क्योंकि उनकी प्रतिभा पर कोई संदेह नहीं है। बस उन्हें आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होगी। अगर उन्हें विश्वास है कि वह जिम्मेदारी ले सकते हैं, तो वह ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 3 तिहरे शतक लगाए हैं। उन्हें इसमें लंबा समय लगा और उन्हें यह समझने में काफ़ी समय लगा कि उनमें बल्लेबाज़ी करने की क्षमता है।’
Ravi Shastri backs Jadeja with a powerful statement 💬🔥 pic.twitter.com/cJ6UdOxRkm
— CricketGully (@thecricketgully) July 22, 2025
---विज्ञापन---
रवि शास्त्री बेन स्टोक्स को बता रहे आगे
अगर रवि शास्त्री के बयान पर ध्यान दे तो रवींद्र जडेजा की तारीफ तो कर रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही वो बेन स्टोक्स को उनसे आगे भी बता रहे हैं। अगर सिर्फ आंकड़ों पर नजर डाले तो रवींद्र जडेजा बेहतर नजर आते हैं, लेकिन स्टोक्स के पास किसी भी स्थिति से मैच जिताने की क्षमता है। जिसके कारण ही आज के समय में स्टोक्स की इतनी ज्यादा चर्चा होती है। खासकर बड़े मैचों में तो स्टोक्स अपने आप को और बेहतर कर लेते हैं। वहीं जडेजा भी बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IND W vs ENG W: टी20 के बाद वनडे सीरीज भी जीती टीम इंडिया, हरमनप्रीत कौर के बाद क्रांति गौड़ भी चमकी