IND vs BAN: एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड में टीम इंडिया की भिड़ंत बांग्लादेश के साथ हो रही है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. हालांकि, बांग्ला टाइगर्स को इस अहम मैच से पहले अपना कप्तान अचानक बदलना पड़ गया है. टॉस के वक्त जेकर अली टीम की ओर से मैदान पर उतरे, जिसे देखकर बांग्लादेशी फैन्स के चेहरे मायूस हो गए. टीम के नियमित कप्तान लिटन दास इंजरी की वजह से यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. इसके साथ ही बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग 11 में एक या दो नहीं, बल्कि 4 बड़े बदलाव किए हैं.
बांग्लादेश टीम में 4 बदलाव
टीम इंडिया के खिलाफ बांग्लादेश अपने नियमित कप्तान लिटन दास के बिना मैदान पर उतरी है. लिटन को प्रैक्टिस के दौरान पीठ में खिंचाव महसूस हुआ था और वह आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. लिटन की जगह पर कप्तानी की जिम्मेदारी जेकर अली के हाथों में सौंपी गई है. जेकर अली ने बताया कि लिटन इंजरी की वजह से आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं.
Bangladesh captain Litton Kumer Das will miss today’s Asia Cup Super Four match against India in Dubai due to a left-side strain. Wishing him a speedy recovery. Jaker Ali Anik will captain the side in his absence.
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 24, 2025
Bangladesh 🇧🇩 🆚 India 🇮🇳 | Match 16 | Super Four | Asia Cup 2025… pic.twitter.com/mmgS39WMIv
सिर्फ लिटन ही नहीं, बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग 11 में एक साथ चार बदलाव कर डाले हैं. यह हाल तब है जब बांग्लादेश ने सुपर 4 राउंड की शुरुआत जीत के साथ की थी. टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को धूल चटाई थी. हालांकि, इसके बावजूद अंतिम ग्यारह में चार चेंज करने का फैसला हर किसी की समझ से परे है.
टीम इंडिया ने नहीं किया है कोई बदलाव
टीम इंडिया ने अपने विनिंग कॉम्बिनेशन से कोई छेड़छाड़ नहीं किया है. टीम इंडिया उन्हीं 11 प्लेयर्स के साथ मैदान पर उतरी है, जिन्होंने पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई थी. भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है. ग्रुप स्टेज के तीनों मैच जीतने के साथ-साथ सूर्या की सेना ने सुपर 4 राउंड का भी आगाज धमाकेदार जीत के साथ ही किया है.
पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया था. अभिषेक ने सिर्फ 39 गेंदों में 74 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी. वहीं, शुभमन गिल ने 28 गेंदों पर 47 रन ठोके थे.