Suryakumar Yadav: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सूर्यकुमार यादव अपने पुराने रंग में लौट चुके हैं. कैनबरा के मैदान पर खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में स्काई बल्ले से जमकर धमाल मचा रहे हैं. बारिश के चलते मैच रुकने तक सूर्यकुमार यादव 24 गेंदों पर 39 रन ठोक चुके हैं और क्रीज पर बरकरार हैं.
सूर्या अपनी इस इनिंग के दौरान 3 चौके और 2 सिक्स जमा चुके हैं. स्काई ने कैनबरा में अपनी तूफानी बैटिंग के दौरान बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. वह टीम इंडिया के नए सिक्सर किंग बन गए हैं और उन्होंने रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है.
सूर्या बने नए सिक्सर किंग
टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार ने नाथन एलिस की गेंद पर सिक्स लगाने के साथ ही इस फॉर्मेट में अपने 150 सिक्स भी पूरे कर लिए हैं. स्काई इस मुकाम तक पहुंचने वाले महज दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि सूर्या सबसे तेज 150 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
Milestone unlocked 🔓
1️⃣5️⃣0️⃣ sixes and counting for Captain @surya_14kumar in T20Is 🔥
Updates ▶️ https://t.co/VE4FvHCa1u#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/wyLphOxwII---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) October 29, 2025
स्काई ने यह उपलब्धि 86 इनिंग्स में हासिल की है. इस लिस्ट में सूर्या से आगे सिर्फ मुहम्मद वसीम हैं, जिन्होंने महज 66 पारियों में ही 150 सिक्स जड़ डाले थे. हालांकि, भारत की ओर से सूर्यकुमार सबसे तेज 150 छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर 3 मैचों से हुआ बाहर
लय में दिखे सूर्यकुमार
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अभिषेक शर्मा कुछ दमदार शॉट्स लगाने के बाद 19 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कप्तान सूर्या खुद क्रीज पर उतरे और उन्होंने आते के साथ ही खुलकर अपने शॉट्स लगाए. सूर्या को दूसरे छोर से शुभमन गिल का भी अच्छा साथ मिला.
अभिषेक के पवेलियन लौटने के बाद गिल और सूर्या मैच रुकने तक दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़ चुके हैं. कप्तान सूर्यकुमार 39 तो शुभमन गिल 37 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. 20 गेंदों की अपनी पारी में गिल 4 चौके और एक सिक्स लगा चुके हैं.










