Gautam Gambhir Meets Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर 2025 से वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इसके लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो रही है. रोहित शर्मा से सीरीज के पहले कप्तानी ले ली गई थी और अब शुभमन गिल टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा और टीम, ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. इसके बाद एक वीडियो सामने आई है, जहां कप्तानी छिनने के बाद पहली बार रोहित शर्मा और गौतम गंभीर आपस में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
गौतम गंभीर से मिले रोहित शर्मा
19 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे खेला जाएगा. इसके पहले टीम इंडिया नेट्स में पसीना बहा रही है. इसी का एक वीडियो हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स ने पोस्ट किया. इसमें रोहित शर्मा प्रैक्टिस के लिए उतरते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच उन्होंने नेट्स में कुछ शॉट लगाए और ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें सबसे खास बात ये रही कि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर आपस में बात करते हुए नजर आए. कई फैंस को लगा था कि कप्तानी जाने के बाद शायद रोहित और गंभीर के बीच रिश्ते खराब हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं. दोनों ने दिखाया कि वो क्यों महान खिलाड़ी हैं और उनके लिए गेम सबसे ऊपर है.
आप नीचे ये वीडियो देख सकते हैं:
✅ Touchdown Perth
✅ Hit the nets
✅ No cars damaged (IYKYK 😂)@ImRo45 is all set to get things rolling Down Under! 🔥#AUSvIND 👉 1st ODI | SUN, 19th OCT, 8 AM! pic.twitter.com/SBxjadYHcZ---विज्ञापन---— Star Sports (@StarSportsIndia) October 16, 2025
ये भी पढ़ें:- ‘शर्मनाक’ हार के बाद बांग्लादेश टीम पर भड़के फैंस, गाड़ियों पर हुआ अटैक, खिलाड़ी का छलका दर्द
रोहित शर्मा से ऑस्ट्रेलिया में होगी उम्मीद
रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और उन्होंने खूब रन बनाए हैं. अगर वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी ही धरती पर प्रदर्शन की बात करें, तो रोहित सबसे आगे हैं. वो ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे में सबसे ज्यादा बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 19 पारियों में 990 रन बनाए हैं. अब उम्मीद है कि शर्मा इसी तरह का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी करेंगे.
ROHIT SHARMA AT PERTH FOR ODIs..!!! 🔥😍 pic.twitter.com/nEQNtfTk3s
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 16, 2025
ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: लाहौर टेस्ट में भारी लापरवाही, पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में घुसा अंजान शख्स, देखें VIDEO