---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs AUS: कप्तानी छिनने के बाद पहली बार गौतम गंभीर से मिले रोहित शर्मा, VIDEO वायरल

Rohit Sharma-Gautam Gambhir Interaction: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. रोहित शर्मा अब वनडे में कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे और ये जिम्मेदारी शुभमन गिल संभालेंगे. हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की पहली मुलाकात की भी एक वीडियो सामने आई है. दोनों आपस में बात कर रहे हैं और इसके बाद रोहित ने नेट्स में पसीना बहाया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 17, 2025 10:03
Rohit Sharma-Gautam Gambhir Interaction
रोहित-गंभीर की मुलाकात

Gautam Gambhir Meets Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर 2025 से वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इसके लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो रही है. रोहित शर्मा से सीरीज के पहले कप्तानी ले ली गई थी और अब शुभमन गिल टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा और टीम, ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. इसके बाद एक वीडियो सामने आई है, जहां कप्तानी छिनने के बाद पहली बार रोहित शर्मा और गौतम गंभीर आपस में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

गौतम गंभीर से मिले रोहित शर्मा

19 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे खेला जाएगा. इसके पहले टीम इंडिया नेट्स में पसीना बहा रही है. इसी का एक वीडियो हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स ने पोस्ट किया. इसमें रोहित शर्मा प्रैक्टिस के लिए उतरते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच उन्होंने नेट्स में कुछ शॉट लगाए और ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें सबसे खास बात ये रही कि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर आपस में बात करते हुए नजर आए. कई फैंस को लगा था कि कप्तानी जाने के बाद शायद रोहित और गंभीर के बीच रिश्ते खराब हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं. दोनों ने दिखाया कि वो क्यों महान खिलाड़ी हैं और उनके लिए गेम सबसे ऊपर है.

---विज्ञापन---

आप नीचे ये वीडियो देख सकते हैं:

ये भी पढ़ें:- ‘शर्मनाक’ हार के बाद बांग्लादेश टीम पर भड़के फैंस, गाड़ियों पर हुआ अटैक, खिलाड़ी का छलका दर्द

रोहित शर्मा से ऑस्ट्रेलिया में होगी उम्मीद

रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और उन्होंने खूब रन बनाए हैं. अगर वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी ही धरती पर प्रदर्शन की बात करें, तो रोहित सबसे आगे हैं. वो ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे में सबसे ज्यादा बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 19 पारियों में 990 रन बनाए हैं. अब उम्मीद है कि शर्मा इसी तरह का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी करेंगे.

ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: लाहौर टेस्ट में भारी लापरवाही, पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में घुसा अंजान शख्स, देखें VIDEO

First published on: Oct 17, 2025 08:18 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.