---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs AUS: सेमीफाइनल में 22 साल की बैटर बनी टीम इंडिया का ‘काल’, 77 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक

Phoebe Litchfield Century Semifinal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का सेमीफाइनल मैच चल रहा है. नवी मुंबई में हो रहे इस मुकाबले में 22 साल की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड ने कमाल किया. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 77 गेंदों में शतक लगा दिया. लिचफील्ड ने अपनी इस पारी में कुल 20 बाउंड्री लगाई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 30, 2025 17:31
Phoebe Litchfield Century
22 साल की ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने जड़ा शतक

Phoebe Litchfield Scored Century: टीम इंडिया की वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत हो रही है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की 22 साल की सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड ने धुआंधार पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया. कप्तान एलिसा हीली भले ही इस मुकाबले में जल्दी आउट हो गईं लेकिन लिचफील्ड ने उनकी कमी नहीं खलने दी. वो टीम इंडिया का काल बनकर सामने आई हैं.

फोएबे लिचफील्ड ने जड़ा तूफानी शतक

ऑस्ट्रेलिया ने साबित कर दिया कि पहले बल्लेबाजी करने का फैसला एकदम सही था. फोएबे लिचफील्ड ने शुरुआत से ही तेज गति से रन बनाने पर फोकस किया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली के 5 रन पर आउट होने के बाद लिचफील्ड ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और एलिस पैरी के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की. लिचफील्ड ने 77 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया.

---विज्ञापन---

वो रुकने का नाम नहीं ले रही थीं और 22 साल की युवा बल्लेबाज का सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में इतने आत्मविश्वास से बल्लेबाजी करना तारीफ के योग्य बात है. पारी के 28वें ओवर में लिचफील्ड एक शॉट लगाने के चक्कर में अमनजोत कौर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं. 93 गेंदों में 119 रन बनाकर वो आउट हो गईं. उन्होंने इनिंग में कुल 17 चौके और 3 छक्के जड़े. उनकी ये इस पारी टीम इंडिया के लिए काल बनकर सामने आई है.

ये भी पढ़ें:- IND-W vs AUS-W: सेमीफाइनल मैच में भारी बवाल! पवेलियन जाती बैटर को वापस बुलाया, उतर गया भारतीय प्लेयर्स का मुंह

एलिस पैरी ने भी जड़ा अर्धशतक

लिचफील्ड की तरह ही एलिस पैरी ने भी कमाल की बल्लेबाजी की. जब लिचफील्ड तेज गति से बल्लेबाजी कर रही थीं, तब पैरी ने संभलकर खेला. लिचफील्ड के पवेलियन लौटने के बाद एलिस पैरी ने थोड़ा समय लिया और अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 66 गेंदों का सामना करते हुए 50 बना दिया. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 32 ओवरों में 207 रन बनाए हैं. लग रहा है कि टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया एक बड़ा लक्ष्य सेट करेगी.

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले KKR ने बदल दिया हेड कोच, रोहित शर्मा के करीबी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

First published on: Oct 30, 2025 05:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.