Harshit Rana on Big Wicket: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा वनडे मैच देखने को मिला. इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने धमाकेदार पारी खेली और टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत अपने नाम की. मैच के दौरान एक पल काफी वायरल हुआ था, जहां रोहित शर्मा ने गेंदबाजी के दौरान हर्षित राणा को कुछ बोला और अगली ही गेंद पर विकेट गिर गया. इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर रोहित की तारीफ की और बताया कि कप्तानी चले जाने के बावजूद हिटमैन कप्तान की तरह काम कर रहे हैं. हालांकि, अब हर्षित ने खुलासा करते हुए बताया कि गिल के सुझाव के कारण असल में उन्हें वो विकेट मिला था.
Before taking the wicket, Rohit Sharma said something to Harshit Rana — and on the very next ball, Harshit Rana took the wicket. pic.twitter.com/HIAY1kADQV
---विज्ञापन---— bhaskar kalita (@Bhaskarkalita77) October 25, 2025
हर्षित राणा ने वायरल वीडियो पर खोला राज
गेंदबाजी के दौरान 38वें ओवर की चौथी गेंद से पहले रोहित शर्मा, हर्षित से बात करते हुए नजर आए और अगली गेंद पर स्लिप में मिचेल ओवेन कैच दे बैठे. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा था. अब BCCI ने एक वीडियो जारी किया है और इसमें राणा ने वॉशिंगटन सुंदर से बात करते हुए बताया कि गिल ने उन्हें स्लिप लगाने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. बाद में रोहित के कहने पर राणा ने स्लिप लगाई.
वीडियो में हर्षित ने कहा, ‘मिचेल ओवेन के विकेट को लेकर मैं आपको एक बात बताता हूं. मैं ओवेन को गेंद डालने वाला था, इसके पहले शुभमन ने कहा कि एक स्लिप रख लो. मैंने कहा कि मुझे जरूरत नहीं है लेकिन फिर रोहित भाई आए और उन्होंने स्लिप रखने के लिए बोला. मैंने ऐसा किया और अगली ही गेंद स्लिप पर चली गई.’ गिल के आईडिया ने हर्षित को ओवेन का बड़ा विकेट दिलाया और ये भी कहा जा सकता है कि रोहित की बात मानने से उन्हें फायदा हुआ है.
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया से लौटने से पहले रोहित शर्मा की नई पोस्ट ने मचाई हलचल, फैंस को कहा ‘आखिरी बार… अलविदा’
हर्षित राणा ने तीसरे वनडे में मचाया बवाल
सिडनी में हुए तीसरे वनडे मैच में हर्षित राणा ने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया. हर्षित ने 8.4 ओवर डाले और मात्र 39 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने कूपर कोनॉली, मिचेल ओवेन और एलेक्स कैरी जैसे अहम मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और अंत में जोश हेजलवुड का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट कर दिया. हर्षित ने श्रृंखला में कुल 6 विकेट अपने नाम किए.
AUSTRALIA 183/3 TO 236/10 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 25, 2025
– Harshit Rana is the star with 4 wickets..!!! pic.twitter.com/aU29fzXnzx
ये भी पढ़ें:- ‘टीम इंडिया को मेरी जरूरत…’, अजिंक्य रहाणे ने सिलेक्टर्स पर कसा तंज! 159 रन की धमाकेदार पारी के बाद निकाली भड़ास










