---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs AUS: रोहित-विराट को ‘आखिरी’ बार देख फूट-फूटकर रोया ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर, VIDEO वायरल

AUS Commentator Cried Seeing Rohit-Virat Last Time: रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के अंत पर हैं. कुछ सीरीज बाद वो रिटायर हो सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का हाल ही में समापन हुआ. तीसरे मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और इसे दोनों का ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आखिरी मैच माना जा रहा है. एक वीडियो सामने आया है, जहां एक कमेंटेटर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 27, 2025 10:50
AUS Commentator Cried Seeing Rohit-Virat Last Time
फूट-फूटकर रोया कमेंटेटर

Commentator Cried For Rohit-Virat: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया है. तीसरे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच शानदार पार्टनरशिप देखने को मिली. दोनों नाबाद रहे और टीम इंडिया को आखिरी मुकाबले में जीत दिला दी. रोहित और विराट अपने करियर के आखिरी कुछ सालों में हैं. ये माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर दोनों संभावित तौर पर आखिरी बार खेलते हुए नजर आए हैं. कमेंट्री से जुड़ा एक वीडियो सामने आ रहा है, जहां रोहित-विराट को ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार देखकर एक कमेंटेटर रोने लगे.

रोहित-विराट को ‘आखिरी’ बार देख रोया कमेंटेटर

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच तीसरे वनडे में 168 रन की पार्टनरशिप हुई. दोनों सिर्फ वनडे खेलते हुए नजर आते हैं और सीरीज के आखिरी मैच में उनका प्रदर्शन तारीफ के लायक रहा. रोहित शर्मा ने नाबाद 121 और विराट कोहली ने नाबाद 74 रन बनाए. अब एक वीडियो सेन क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, जहां एक कमेंटेटर विराट-रोहित को आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेलते हुए देखकर रो पड़े. वो अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पाए.

---विज्ञापन---

आप नीचे ये वायरल वीडियो देख सकते हैं:

ये भी पढ़ें:- रणजी इतिहास का सबसे छोटा मैच, सिर्फ इतने ओवर में आया गया नतीजा

रोहित-विराट की मैदान पर वापसी कब?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के समापन के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को अब दोबारा देखने के लिए फैंस को लगभग एक महीने का इंतजार करना पड़ेगा. साउथ अफ्रीका, भारत का दौरा करने वाली है और दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन होगा. 30 नवंबर 2025 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में वनडे मैच देखने को मिलेगा. इस मुकाबले द्वारा दोनों दिग्गजों की मैदान पर वापसी हो सकती है.

भारत vs साउथ अफ्रीका, वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख जगह टीमें
पहला ODI30 नवंबर 2025रांचीभारत vs दक्षिण अफ्रीका
दूसरा ODI3 दिसंबर 2025रायपुरभारत vs दक्षिण अफ्रीका
तीसरा ODI6 दिसंबर 2025विशाखापत्तनमभारत vs दक्षिण अफ्रीका

ये भी पढ़ें:- World Cup 2025: भारत-बांग्लादेश का मुकाबला बारिश के कारण रद्द, पॉइंट्स टेबल में किस नंबर पर है टीम इंडिया?

First published on: Oct 27, 2025 10:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.