Commentator Cried For Rohit-Virat: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया है. तीसरे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच शानदार पार्टनरशिप देखने को मिली. दोनों नाबाद रहे और टीम इंडिया को आखिरी मुकाबले में जीत दिला दी. रोहित और विराट अपने करियर के आखिरी कुछ सालों में हैं. ये माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर दोनों संभावित तौर पर आखिरी बार खेलते हुए नजर आए हैं. कमेंट्री से जुड़ा एक वीडियो सामने आ रहा है, जहां रोहित-विराट को ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार देखकर एक कमेंटेटर रोने लगे.
रोहित-विराट को ‘आखिरी’ बार देख रोया कमेंटेटर
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच तीसरे वनडे में 168 रन की पार्टनरशिप हुई. दोनों सिर्फ वनडे खेलते हुए नजर आते हैं और सीरीज के आखिरी मैच में उनका प्रदर्शन तारीफ के लायक रहा. रोहित शर्मा ने नाबाद 121 और विराट कोहली ने नाबाद 74 रन बनाए. अब एक वीडियो सेन क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, जहां एक कमेंटेटर विराट-रोहित को आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेलते हुए देखकर रो पड़े. वो अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पाए.
आप नीचे ये वायरल वीडियो देख सकते हैं:
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- रणजी इतिहास का सबसे छोटा मैच, सिर्फ इतने ओवर में आया गया नतीजा
रोहित-विराट की मैदान पर वापसी कब?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के समापन के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को अब दोबारा देखने के लिए फैंस को लगभग एक महीने का इंतजार करना पड़ेगा. साउथ अफ्रीका, भारत का दौरा करने वाली है और दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन होगा. 30 नवंबर 2025 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में वनडे मैच देखने को मिलेगा. इस मुकाबले द्वारा दोनों दिग्गजों की मैदान पर वापसी हो सकती है.
भारत vs साउथ अफ्रीका, वनडे सीरीज का शेड्यूल
| मैच | तारीख | जगह | टीमें |
| पहला ODI | 30 नवंबर 2025 | रांची | भारत vs दक्षिण अफ्रीका |
| दूसरा ODI | 3 दिसंबर 2025 | रायपुर | भारत vs दक्षिण अफ्रीका |
| तीसरा ODI | 6 दिसंबर 2025 | विशाखापत्तनम | भारत vs दक्षिण अफ्रीका |
ये भी पढ़ें:- World Cup 2025: भारत-बांग्लादेश का मुकाबला बारिश के कारण रद्द, पॉइंट्स टेबल में किस नंबर पर है टीम इंडिया?










