TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs AUS: वुमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज, एलिसा हीली की फिटनेस पर बड़ा अपडेट

Good News for Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वुमेंस वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को होने वाला है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली पूरी तरह फिट नहीं हैं और उनके टीम इंडिया के खिलाफ खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच ने अब उनकी चोट पर अपडेट दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 26, 2025 18:31
Good News for Team India
टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज

Alyssa Healy Injury Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच होने वाला है. दोनों ही टीमें 30 अक्टूबर 2025 को भिड़ने वाली है. इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया को अच्छी खबर मिली है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और मैच विनर एलिसा हीली की फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया है. वुमेंस वर्ल्ड में पिछले दो मैचों में उन्हें आराम दिया गया, क्योंकि वो चोटिल हैं. बता दें कि भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में बड़े मैच से पहले उनकी फिटनेस को लेकर कई सवाल हैं और उनका खेलना पूरी तरह से तय नहीं है.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की फिटनेस पर बड़ा अपडेट

बांग्लादेश के खिलाफ वुमेंस वर्ल्ड कप में मैच के बाद अभ्यास करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली चोटिल हो गई थीं. इसी वजह से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में वो खेलते हुए नजर नहीं आईं. अब भारत के खिलाफ 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल खेलने वाली है. इसके पहले ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच शैली नित्शके ने हीली की चोट पर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, ‘अभी वो पूरी तरह ठीक नहीं हैं लेकिन उनकी जांच होती रहेगी. हम सेमीफाइनल को लेकर बहुत उम्मीद कर रहे हैं लेकिन इसके पहले कुछ दिन बचे हुए हैं. वो लगातार मेडिकल टीम के साथ काम कर रही हैं. हम मैच से पहले आखिरी फैसला करेंगे.’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया से लौटने से पहले रोहित शर्मा की नई पोस्ट ने मचाई हलचल, फैंस को कहा ‘आखिरी बार… अलविदा’

---विज्ञापन---

लीग स्टेज में हीली ने टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को दिलाई थी जीत

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच 12 अक्टूबर 2025 को वाइजैग में मैच हुआ था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 331 रन के बड़े लक्ष्य का सामना करना था. कप्तान एलिसा हीली ने 107 गेंदों का सामना करते हुए 142 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 21 चौके और 3 छक्के लगाए. इसी के दम पर एलिसा ने लक्ष्य का एक ओवर रहते सफलतापूर्वक पीछा कर लिया और टीम इंडिया को हार थमाई. सेमीफाइनल में अगर हीली नहीं रही, तो टीम इंडिया को इसका फायदा मिल सकता है.

ये भी पढ़ें:- रोहित-विराट को कैसे रोक पाओगे? मजबूरी में 2027 वर्ल्ड कप भी खिलाओगे! मोहम्मद कैफ ने लगा दी क्लास

First published on: Oct 26, 2025 06:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.