टीम इंडिया के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी ओमान पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी.
IND vs OMN Live Cricket Score and Updates: पाकिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की राहें टूर्नामेंट में मुश्किल हो चली हैं. राइजिंग सुपरस्टार्स एशिया कप 2025 के अहम मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत ओमान के होनी है. जितेश शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला करो या मरो मैच है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में भारतीय टीम को जीत दर्ज करनी होगी. स्टार बल्लेबाजों से सजा टीम का बैटिंग ऑर्डर पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप रहा था. सिर्फ वैभव सूर्यवंशी ही कुछ हद तक लय में दिखाई दिए थे. वहीं, टीम के बॉलर्स ने भी अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया था.
IND vs OMN Match Playing XI, Full Squad
भारत की संभावित प्लेइंग 11: प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा (कप्तान) (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा.
भारत A टीम का स्क्वाड: वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, नमन धीर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, सूर्यांश शेडगे, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल, सुयश शर्मा, विजयकुमार वैश्यक.
ओमान टीम का स्क्वाड: हम्माद मिर्जा (c), सुफयान यूसुफ (विकेटकीपर), करण सोनावले, वसीम अली, आर्यन बिष्ट, नारायण शैशिव, जिकरिया इस्लाम, मुजाहिर रजा, शफीक जान, समय श्रीवास्तव, जय ओडेड्रा.
IND vs OMN : When and Where to Watch Live Streaming Free
भारत और ओमान के बीच होने वाले करो या मरो मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप सोनी लीव ऐप पर ले सकेंगे, जबकि लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लीव वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी.
बस अब से थोड़ी देर में उछलेगा भारत और ओमान के बीच होने वाले अहम मैच के टॉस का सिक्का. टॉस इस मुकाबले में काफी अहम रोल अदा कर सकता है.
वैभव सूर्यवंशी पर एक बार फिर हर किसी की निगाहें रहने वाली हैं. पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ वैभव ने 28 गेंदों में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. ऐसी ही कुछ पारी की आज भी उनसे उम्मीद होगी.
भारत और ओमान के बीच होने वाले मैच की कहानी एकदम क्लियर है. आज जो जीतेगा वो डायरेक्ट सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा, जबकि हारने वाली टीम का बोरिया-बिस्तर पैक हो जाएगा.
टीम इंडिया के लिए आज सबकुछ दांव पर होने वाला है. पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार ने भारतीय टीम का पूरा समीकरण ही बिगाड़ दिया है. ओमान के खिलाफ जितेश शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.










