---विज्ञापन---

क्रिकेट

Highlights | India vs Oman Asia Cup Rising Stars: ओमान को रौंदकर टीम इंडिया ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट, हर्ष दुबे बने जीत के हीरो

India vs Oman Highlights: टीम इंडिया-ए ने ओमान को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने राइजिंग सुपरस्टार्स एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. ओमान से मिले 136 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 17.5 ओवर में हासिल किया. टीम की तरफ से हर्ष दुबे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 53 रनों की नाबाद पारी खेली.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Nov 18, 2025 23:08
India vs Oman Live Score

IND vs OMN Live Cricket Score and Updates: टीम इंडिया-ए ने ओमान को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने राइजिंग सुपरस्टार्स एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. ओमान से मिले 136 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 17.5 ओवर में हासिल किया. टीम की तरफ से हर्ष दुबे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 53 रनों की नाबाद पारी खेली.

इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी ओमान ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 135 रन लगाए. टीम की तरफ से वसीम अली ने 54 रनों की दमदार पारी खेली, लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका. गेंदबाजी में भारत-ए की ओर से सुयश शर्मा ने सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---
23:02 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: टीम इंडिया ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट

जितेश शर्मा के बल्ले से निकले चौके के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. ओमान से मिले 136 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 17.5 ओवर में हासिल किया. टीम की तरह से हर्ष दुबे 53 रन बनाकर नाबाद रहे.

22:59 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: नेहल वढेरा आउट

जीत की दहलीज पर पहुंचकर टीम इंडिया ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. नेहल वढेरा 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

22:36 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: 12 ओवर बाद टीम इंडिया 88/3

12 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 88 रन लगे हैं. हर्ष दुबे 24 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि नेहाल वढेरा 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

22:24 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: नमन धीर आउट

नमन धीर भी पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. 68 के स्कोर पर टीम इंडिया-ए ने अपना तीसरा विकेट खो दिया है. नमन अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे, लेकिन 30 रन बनाकर चलते बने हैं.

22:13 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: ओमान के नाम रहा पावरप्ले

छह ओवर का पावरप्ले पूरी तरह से ओमान के नाम रहा है. टीम इंडिया ने अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए हैं और स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 44 रन लगे हैं. सबसे बड़ा विकेट तो वैभव सूर्यवंशी का रहा है.

22:06 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: वैभव चले पवेलियन

वैभव सूर्यवंशी करो या मरो मैच में सिर्फ 12 रन बनाकर चलते बने हैं. वैभव से आज बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह लय में दिखाई ही नहीं दिए. टीम इंडिया अब मुश्किल में है.

22:03 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: नमन ने खोले हाथ

नमन धीर ने चौथे ओवर में अपने हाथ खोले हैं. दो सिक्स की मदद से इस ओवर से कुल 15 रन आए हैं और टीम के स्कोर बोर्ड पर 33 रन लग चुके हैं.

21:55 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: प्रियांश सस्ते में आउट

टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है. प्रियांश आर्या सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. ओमान के हाथ पहली सफलता लग गई है.

21:49 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: वैभव ने खोला बाउंड्री का खाता

टीम इंडिया की पारी का आगाज हो चुका है. वैभव सूर्यवंशी ने पहले ओवर में बाउंड्री का खाता खोल दिया है. वैभव 5 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

21:37 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: टीम इंडिया के सामने 136 रनों का लक्ष्य

ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 135 रन लगाए हैं. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 136 रन बनाने होंगे.

21:33 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: ओमान को लगा छठा झटका

ओमान को छठा झटका लग गया है. गुरजपनीत सिंह ने सुफियान महमूद को पवेलियन की राह दिखा दी है.

21:29 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: वसीम अली का अर्धशतक पूरा

वसीम अली ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. मुश्किल हालातों में वसीम ने सूझबूझ भरी पारी खेली है. 19 ओवर के बाद ओमान के स्कोर बोर्ड पर 129 रन लग चुके हैं.

21:12 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: ओमान की आधी टीम लौटी पवेलियन

ओमान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. सुयश शर्मा ने कमाल का स्पेल फेंका है. चार ओवर में उन्होंने सिर्फ 12 रन देकर 2 बड़े विकेट चटकाए हैं.

21:06 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: मुश्किल में ओमान

हर्ष दुबे की झोली में पहला विकेट आ गया है और ओमान ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. आर्यन बिष्ट सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने हैं. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में जोरदार कमबैक करके दिखाया है.

21:00 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: ओमान को लगा तीसरा झटका

टीम इंडिया को तीसरी सफलता मिल गई है. नमन धीर ने नारायण को 12 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है.

20:58 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: 12 ओवर बाद ओमान 91/2

12 ओवर का खेल हो चुका है और ओमान के स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 91 रन लग चुके हैं. वसीम 25 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि नारायण 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:47 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: 10 ओवर बाद ओमान 72/2

10 ओवर के बाद ओमान के स्कोर बोर्ड पर 72 रन लग चुके हैं और 2 विकेट गिरे हैं. टीम इंडिया ने पिछले कुछ ओवरों में बढ़िया काम करके दिखाया है. एक और टाइट ओवर हर्ष दुबे ने फेंका है, जिसमें सिर्फ 4 रन आए हैं.

20:41 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: ओमान को लगा दूसरा झटका

टीम इंडिया के हाथ दूसरी सफलता लग गई है. सुयश शर्मा ने करण की 12 रनों की पारी का अंत कर दिया है. 65 के स्कोर पर ओमान ने गंवाया है अपना दूसरा विकेट.

20:31 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: ओमान के नाम रहा पावरप्ले

पावरप्ले पूरी तरह से ओमान के नाम रहा है. छह ओवर में ही टीम के स्कोर बोर्ड पर 52 रन लग चुके हैं. करण 8 और वसीम 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:21 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: टीम इंडिया को मिली पहली सफलता

टीम इंडिया को पहली सफलता मिल गई है. हम्माद मिर्जा की 16 गेंदों में खेली गई 32 रनों की आतिशी पारी का अंत हो गया है. यह विकेट टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी थी, क्योंकि हम्माद अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे.

20:18 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: हम्माद मचा रहे बल्ले से धमाल

हम्माद मिर्जा के आगे भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे हैं. 15 गेंदों में ही हम्माद 32 रन ठोक चुके हैं. भारतीय टीम को जल्द पहला विकेट तलाशना होगा.

20:11 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: 2 ओवर बाद ओमान 16/0

2 ओवर का खेल हो चुका है और ओमान की शुरुआत अच्छी रही है और टीम के स्कोर बोर्ड पर 16 रन लग चुके हैं. करन 2 और हम्माद मिर्जा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:03 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: ओमान की पारी का हुआ आगाज

ओमान की पारी का आगाज हो चुका है. भारतीय टीम की ओर से पहला ओवर रमनदीप डाल रहे हैं.

19:37 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: टीम इंडिया की पहले गेंदबाजी

टीम इंडिया के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी ओमान पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी.

19:24 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: थोड़ी देर में उछलेगा टॉस

बस अब से थोड़ी देर में उछलेगा भारत और ओमान के बीच होने वाले अहम मैच के टॉस का सिक्का. टॉस इस मुकाबले में काफी अहम रोल अदा कर सकता है.

18:18 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: वैभव पर होगी फिर निगाहें

वैभव सूर्यवंशी पर एक बार फिर हर किसी की निगाहें रहने वाली हैं. पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ वैभव ने 28 गेंदों में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. ऐसी ही कुछ पारी की आज भी उनसे उम्मीद होगी.

18:04 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: करो या मरो मुकाबला

भारत और ओमान के बीच होने वाले मैच की कहानी एकदम क्लियर है. आज जो जीतेगा वो डायरेक्ट सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा, जबकि हारने वाली टीम का बोरिया-बिस्तर पैक हो जाएगा.

18:03 (IST) 18 Nov 2025
IND vs OMA LIVE: दांव पर सेमीफाइनल का टिकट

टीम इंडिया के लिए आज सबकुछ दांव पर होने वाला है. पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार ने भारतीय टीम का पूरा समीकरण ही बिगाड़ दिया है. ओमान के खिलाफ जितेश शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

First published on: Nov 18, 2025 06:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.