---विज्ञापन---

क्रिकेट

World Cup जीतने के बाद भी स्मृति मंधाना को हुआ बड़ा नुकसान, आईसीसी रैंकिंग में हो गया उलटफेर 

ICC Ranking: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 खत्म होने के बाद अब आईसीसी ने रैंकिंग में बड़ा बदलाव किया है. विश्व चैंपियन बनने के बाद भी स्मृति मंधाना को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. उनकी बादशाहत छिनी है. वहीं फाइनल मुकाबले हारने के बाद भी लौरा वोल्वार्ड्ट को बड़ा फायदा हुआ है. आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Nov 4, 2025 15:01
Smriti Mandhana ICC Ranking
Smriti Mandhana ICC Ranking

ICC Ranking: टीम इंडिया ने हाल में ही आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता है. जिसके फौरन बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सुपरस्टार स्मृति मंधाना को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. आईसीसी रैंकिंग में उनकी बादशाहत अब छिन गई है. फाइनल में हारने वाली दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को फायदा हुआ है. रैंकिंग में बहुत बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. मंधाना के अलावा अन्य भारतीय महिला खिलाड़ियों को अच्छा खासा फायदा हुआ है. 

स्मृति मंधाना को हुआ बड़ा नुकसान 

दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने सेमीफाइनल और फाइनल में शतकीय पारी खेली थी. जिसका फायदा अब उन्हें आईसीसी रैंकिंग में मिली है. 2 स्थान के फायदे के साथ अब वो नंबर 1 पर पहुंच गई हैं. वहीं पहले स्थान पर लंबे समय से मौजूद स्मृति मंधाना अब दूसरे नंबर पर नजर आ रही हैं. एश्ले गार्डनर अब तीसरे स्थान पर नजर आ रही हैं.

---विज्ञापन---

सेमीफाइनल और फाइनल में स्मृति मंधाना बल्ले के साथ फेल हो गई थी. सेमीफाइनल में शतक जड़ने वाली जेमिमा रोड्रिग्स 9 स्थान के फायदे के साथ टॉप 10 में आ गई हैं. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर 4 स्थान के फायदे के साथ 14वें नंबर पर नजर आ रही हैं. अब 21वें नंबर पर नजर आ रही दीप्ति शर्मा को 3 स्थान का फायदा हुआ है. जबकि 4 स्थान के फायदे के साथ ऋचा घोष 30वें नंबर पर नजर आ रही हैं. 

ये भी पढ़ें: बिग बैश लीग में नहीं खेलेंगे आर अश्विन, लगा 2.45 करोड़ का तगड़ा झटका! कारण आया सामने

दीप्ति शर्मा को मिला अच्छे प्रदर्शन का फायदा  

फाइनल में गेंद और बल्ले से धमाल मचाने वाली दीप्ति शर्मा अब ऑलराउंडर की रैंकिंग में नंबर 4 पर पहुंच गई हैं. उन्हें 1 स्थान का फायदा हुआ है. उनके अलावा टॉप 20 में कोई और भारतीय नहीं है. गेंदबाजों की रैंकिंग में दीप्ति शर्मा 5वें स्थान पर बरकरार हैं. वहीं टॉप पर सोफी एक्लेस्टोन का जलवा कायम है. अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रही श्री चरणी को 7 स्थान का फायदा हुआ है. जिसके कारण ही वो 23 नंबर पर पहुंच गई हैं. रैंकिंग में हाल के समय में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले यशस्वी जायसवाल ने मचाई खलबली, धुआंधार शतक जड़कर गेंदबाजों को दी चेतावनी 

First published on: Nov 04, 2025 02:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.