Suryakumar Yadav and Jasprit Bumrah: एसीसी एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में कई विवाद हुए थे. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लीग स्टेज में मिली जीत को सेना को समर्पित की थी. जिससे नाराज होकर पीसीबी ने आईसीसी से शिकायत की थी. अब जिसको लेकर बोर्ड ने एक्शन लिया है. जसप्रीत बुमराह भी आईसीसी के एक्शन के कारण इसके चपेट में आ गए हैं. वहीं तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बाल-बाल बच गए हैं.
सूर्यकुमार यादव पर आईसीसी ने लिया एक्शन
एशिया कप 2025 के लीग स्टेज के दौरान जीत दर्ज करने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को याद किया और सेना को जीत डेडिकेट किया था. जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिर्ची लगी थी. उन्होंने इसकी शिकायत आईसीसी से की थी. जहां पर सूर्यकुमार यादव ने माफी मांगने से मना कर दिया था. जिसके कारण ही आईसीसी ने उन पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है और 2 डिमेरिट पॉइंट दिए हैं. इसके अलावा मैच के बाद इशारा करने वाले अर्शदीप सिंह को दोषी नहीं पाया गया. जिसके कारण ही उन पर कोई एक्शन नहीं हुआ.
🚨 ICC PRESS RELEASE ON INDIA vs PAKISTAN 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 4, 2025
Suryakumar Yadav – fine of 30% match fee & 2 Demerit Points.
Farhan – 1 Demerit Point.
Haris Rauf – fine of 30% of match fees & 2 Demerit Points. (Group Stage match)
Arshdeep – Was not found guilty.
Bumrah – 1 Demerit Point.… pic.twitter.com/SflzzZlo0M
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ घटिया हरकत करने वाले Haris Rauf पर लगा 2 मैच का बैन, ICC ने उठाया बड़ा कदम
जसप्रीत बुमराह पर भी हुआ एक्शन
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फाइनल मुकाबले में फाइटर जेट गिराने का इशारा किया था. जिसके कारण ही उन्हें भी एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है. वहीं गन का इशारा करने वाले साहिबजादा फरहान को भी 1 डिमेरिट पॉइंट मिला है. वहीं सुपर 4 मैच और फाइनल में बार-बार फाइटर जेट गिरने का इशारा करने वाले हरिस रऊफ को दोनों मैचों का मिलाकर 60 प्रतिशत मैच फीस कटा और 4 डिमेरिट पॉइंट्स भी मिले. इसके साथ ही उन पर 2 मैचों का बैन भी आईसीसी ने लगाया है.
ये भी पढ़ें: ड्रग्स की लत से बर्बाद हुआ दिग्गज खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर, अब कभी नहीं मिल पाएगी नेशनल टीम में जगह!










