AUS vs SA: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के बीच आईसीसी ने नई टी20 रैंकिंग जारी की है। जिसके मुताबिक कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। भारतीय युवा स्टार तिलक वर्मा की इस दौरान बल्ले-बल्ले हो गई है। वहीं भारतीय टीम के सबसे बड़े ‘दुश्मन’ को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। उभरते हुए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को नुकसान हुआ है, तो वहीं आरसीबी के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई सितारे को भी फायदा हुआ है।
तिलक वर्मा को हुआ बड़ा फायदा
आईसीसी की नई रैंकिंग में भी अभिषेक शर्मा पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर मौजूद ट्रेविस हेड को नुकसान उठाना पड़ा है। जिसके कारण ही अब वो चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारतीय टीम के खिलाफ आईसीसी इवेंट के नॉकआउट मैचों में कमाल करने वाले हेड को लगातार बल्ले से फेल होने के कारण ये झटका लगा है। 1 स्थान के फायदे के कारण भारतीय स्टार तिलक वर्मा अब नंबर 2 पर नजर आ रहे हैं। फिल साल्ट को भी भी अब 1 स्थान का फायदा हुआ है। साल्ट नंबर 3 पर अब नजर आ रहे हैं। अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए हैं। सूर्या अभी भी नंबर 6 पर नजर आ रहे है।
Here is Latest 𝗧𝟮𝟬𝗜 Rankings
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) August 13, 2025
Tilak Varma at No.2 😎 pic.twitter.com/STY6WSioC6
टिम डेविड को भी हुआ फायदा
भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 1 स्थान के नुकसान के कारण टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। जिसके कारण ही वो नंबर 11 पर नजर आ रहे हैं। वहीं 6 स्थान के फायदे के साथ टिम डेविड अब नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के युवा स्टार डेवाल्ड ब्रेविस 80 स्थान के फायदे के साथ अब नंबर 21 पर नजर आ रहे हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में अर्शदीप सिंह 1 स्थान के फायदे के साथ नंबर 9 पर पहुंच गए हैं। वहीं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती चौथे स्थान पर बरकरार हैं।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की लगी ‘लॉटरी’! नहीं खेलकर ICC रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, गिल-विराट टॉप 5 में बरकरार