---विज्ञापन---

क्रिकेट

आईसीसी ने इस ऑलराउंडर पर लगाया बैन? करियर पर लटकी तलवार! 

Kelis Ndhlovu: आईसीसी ने जांच करके इस खिलाड़ी की गेंदबाजी को तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया है। जांच करने के बाद साफ हुआ कि एंडलोवू का गेंदबाजी एक्शन सही नहीं है। जिसके कारण ही 19 वर्षीय इस खिलाड़ी को अब बैन का सामना करना पड़ा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Aug 28, 2025 10:28
Kelis Ndhlovu
Kelis Ndhlovu

Kelis Ndhlovu: जिम्बाब्वे महिला क्रिकेट टीम की युवा खिलाड़ी केलीस एंडलोवू के करियर पर अब खतरा मंडरा रहा है। आईसीसी ने जांच करके इस खिलाड़ी की गेंदबाजी को तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया है। जांच करने के बाद साफ हुआ कि एंडलोवू का गेंदबाजी एक्शन सही नहीं है। जिसके कारण ही 19 वर्षीय इस खिलाड़ी को अब बैन का सामना करना पड़ा है। गेंदबाजी एक्शन सही करने के बाद ही वो दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी कर सकती हैं। 

केलीस एंडलोवू की गेंदबाजी पर लगा बैन 

आयरलैंड के खिलाफ 26 जुलाई को बेलफास्ट में खेले गए मुकाबले के दौरान अंपायर ने केलीस एंडलोवू के गेंदबाजी  एक्शन को रिपोर्ट किया था। जिसके बाद ही दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में उनके गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट हुआ। जहां पर वो अवैध पाया गया। ICC के बॉलिंग रेगुलेशन आर्टिकल 6.1 के अनुसार, एंडलोवू तब तक दोबारा गेंदबाजी नहीं कर पाएगी, जब तक उनका गेंदबाजी एक्शन जांच में वैध नहीं पाया जाता है। एक्शन में सुधार करके केलीस को दोबारा टेस्ट देना पड़ेगा। केलीस पर बैन लगने के कारण जिम्बाब्वे की टीम के लिए मुश्किल बहुत ज्यादा बढ़ गई है। एंडलोवू को भविष्य का सुपरस्टार कहा जा रहा था। 

---विज्ञापन---

अभी भी इंटरनेशनल मुकाबला खेल सकती हैं एंडलोवू 

आईसीसी के बैन के बाद भी केलीस एंडलोवू जिम्बाब्वे की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएगी। हालांकि इस दौरान वो बतौर बल्लेबाज प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकती हैं। केलीस ने 2023 में हुए महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी की थी। इंटरनेशनल लेवल पर उन्होंने अब तक 13 वनडे और 51 टी20आई मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे में 19 और टी20 में 44 विकेट अपने नाम किया है। दोनों फॉर्मेट में केलीस का गेंदबाजी औसत 19 का है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: द हंड्रेड लीग में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन सकते हैं आर अश्विन, आईपीएल से ले चुके संन्यास

First published on: Aug 28, 2025 10:28 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.