Harmanpreet Kaur: भारत की बेटियों ने इंग्लैंड की धरती पर इस बार वो कर डाला, जिसका सपना संजोकर हर बार भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंचती है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज को टीम इंडिया ने 3-2 से अपने नाम किया। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है, जब भारतीय महिला टीम ने अंग्रेजों को उन्हीं की सरजमीं पर पटखनी दी है। टीम इंडिया ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में हासिल की है। हरमनप्रीत भले ही इस सीरीज में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मिताली राज के महारिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है।
हरमनप्रीत के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेला गया पांचवां टी-20 मैच हरमनप्रीत कौर के करियर का कुल 182वां टी-20 मैच रहा। भारतीय कप्तान इस मैच को मिलाकर अब कुल 334 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं। उन्होंने 146 वनडे, छह टेस्ट और 182 टी-20 मैच खेले हैं। वह टीम इंडिया की ओर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने इस मामले में मिताली राज को पीछे छोड़ दिया है। मिताली ने तीनों फॉर्मेट को मिलकर भारत की ओर से कुल 333 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। हालांकि, पांचवें टेस्ट में हरमनप्रीत बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और सिर्फ 15 रन बनाकर चलती बनीं।
3⃣3⃣4⃣*
𝘼𝙣 𝙞𝙣𝙘𝙧𝙚𝙙𝙞𝙗𝙡𝙚 𝙡𝙚𝙜𝙖𝙘𝙮 🫡
---विज्ञापन---Congratulations to #TeamIndia Captain Harmanpreet Kaur, who now has the most international appearances for India in women’s cricket 👏👏#ENGvIND | @ImHarmanpreet pic.twitter.com/9VRN15XPqL
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 12, 2025
टीम इंडिया ने 3-2 से जीती सीरीज
भारतीय टीम ने इंग्लैंड की धरती पर पहली बार टी-20 सीरीज को अपने नाम किया। हालांकि, सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 167 रन लगाए। शेफाली वर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 75 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 13 चौके और एक सिक्स जमाया। 168 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम आखिरी गेंद पर हासिल करने में सफल रही। डैनी व्याट-हॉज ने सिर्फ 37 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन की दमदार पारी खेली।