Hardik Pandya IND vs SA: इंजरी से लौटते ही हार्दिक पांड्या ने कटक के मैदान पर बल्ले से गदर मचा डाला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में हार्दिक ने सिर्फ 28 गेंदों का सामना करते हुए 59 रनों की तूफानी पारी खेली. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर ने 210 के स्ट्राइक रेट से तबाही मचाई. हार्दिक की आतिशी पारी के बूते टीम इंडिया 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 175 रन लगाने में सफल रही.
हार्दिक ने मचाई तबाही
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 78 के स्कोर पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में थी. तिलक वर्मा के पवेलियन लौटने के बाद हार्दिक पांड्या मैदान पर उतरे. हार्दिक ने मैदान पर आते के साथ ही अपने तेवर दिखाए और दूसरी ही गेंद पर जोरदार सिक्स जमाया. इसके बाद तो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने चौके-छक्कों की बरसात कर डाली.
हार्दिक के आगे प्रोटियाज टीम का बॉलिंग अटैक पूरी तरह से बेबस नजर आया. 28 गेंदों की अपनी पारी में हार्दिक ने 59 रन बनाए और वह नाबाद रहे. हार्दिक के बल्ले से 6 चौके और 4 गगनचुंबी सिक्स निकले.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: कप्तानी बनी सूर्यकुमार के लिए ‘अभिशाप’? अपने ही रिकॉर्ड देखकर हो जाएंगे शर्मसार!
हार्दिक ने तोड़ा केएल राहुल का रिकॉर्ड
हार्दिक ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान छक्कों का शतक भी पूरा किया. हार्दिक इस मुकाम तक पहुंचने वाले महज चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. हार्दिक ने इस मामले में केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया है. राहुल ने अब तक कुल 99 सिक्स लगाए हैं. इस लिस्ट में 124 सिक्स के साथ विराट कोहली तीसरे नंबर पर काबिज हैं. वहीं, सूर्यकुमार यादव 155 सिक्स लगाकर दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. रोहित शर्मा 205 छक्कों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं.
टीम इंडिया ने खड़ा किया सम्मानजनक स्कोर
हार्दिक पांड्या के अलावा भारत की ओर से तिलक वर्मा ने 26 रन बनाए, लेकिन उन्होंने 32 गेंदें खेलीं. अक्षर पटेल के बल्ले से 21 गेंदों में 23 रन निकले. अंतिम ओवरों में जितेश शर्मा ने 5 गेंदों में 10 रन जड़े, जिसके बूते टीम इंडिया 175 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.










