Harbhajan Singh: आईपीएल 2008 के दौरान मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बीच खेले गए मुकाबले के बाद हरभजन सिंह ने एस श्रीसंत को थप्पड़ दिया था। उस घटना को हुए अब 18 साल हो गए हैं, जिसको लेकर हरभजन ने 200 बार माफी भी मांग की है, लेकिन उसके बाद भी वो अभी तक पछता रहे हैं। अब उन्होंने श्रीसंत की बेटी से मिलना का किस्सा सुनाया है। इस किस्से का जिक्र करते-करते भज्जी इमोशनल भी नजर आए।
हरभजन सिंह को 18 साल बाद भी नहीं मिला सुकून
पूर्व भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह ने रविंचद्रन अश्विन को इंटरव्यू दिया। जहां पर जब अश्विन ने उनसे पूछा की अपने किस फैसले या घटना को वो बदलना चाहते हैं तो उसके जवाब में कुट्टी स्टोरीज शो में हरभजन सिंह ने कहा, ‘एक चीज जो मैं अपने जीवन में बदलना चाहता हूं, वह है श्रीसंत के साथ हुई घटना। मैं उस घटना को अपने करियर से हटाना चाहता हूं। यही वह घटना है जिसे मैं अपनी सूची से बदलना चाहता हूं। जो हुआ वह गलत था और मुझे वह नहीं करना चाहिए था जो मैंने किया। मैंने 200 बार माफी मांगी। मुझे सबसे बुरा यह लगा कि उस घटना के सालों बाद भी, मैं हर अवसर या मंच पर माफी मांगता रहा हूं। यह एक गलती थी।’
भज्जी ने इसके आगे कहा, ‘हम सभी गलतियां करते हैं और हम उम्मीद करते हैं और कोशिश करते हैं कि ऐसी गलतियां कभी न दोहराएं। वह मेरा टीममेट था और हम साथ खेल रहे थे। हां, उस मैच में हम आमने-सामने थे। लेकिन यह उस स्तर तक नहीं जाना चाहिए था जहां हम इस तरह से व्यवहार करते। तो हां, यह मेरी गलती थी और उसकी एकमात्र गलती यह थी कि उसने मुझे उकसाया, लेकिन वास्तव में यह ठीक है। हालांकि, मैंने जो किया वह ठीक नहीं था। मैंने कहा, ‘सॉरी’।’
@harbhajan_singh ‘s specific segment about Sreeshant incident was so true from heart. the way he felt bad about the guilt when Sree’s daughter refused to speak to him was so real #KuttiStoriesWithAsh @ashwinravi99 Jealousy has no place compared to the legacy of both Baji & Ash 💛 pic.twitter.com/ogW2HVK9H2
---विज्ञापन---— Delulu Mamakuttyyyy 🤖🤣 (@AskAatukutti) July 20, 2025
श्रीसंत की बेटी के साथ का किस्सा भज्जी को आया याद
इस घटना के कई सालों के बाद हरभजन सिंह जब एक बार श्रीसंत की बेटी से मिले तो वो इमोशनल हो गए थे। ये किस्सा सुनाते हुए भज्जी ने कहा, ‘कई सालों बाद भी मुझे जो बात सबसे ज़्यादा चुभती है, वह यह है कि जब मैं उनकी बेटी से मिला और उससे बड़े प्यार से बात कर रहा था, तो उसने कहा, ‘मैं तुमसे बात नहीं करना चाहती। तुमने मेरे पिता को मारा है।’ मेरा दिल टूट गया था और मैं आंसुओं के कगार पर था। मैं खुद से पूछ रहा था कि मैंने उस पर क्या प्रभाव छोड़ा है?’
घटना का जिक्र करते-करते हरभजन सिंह इमोशनल हो गए। उन्होंने आगे कहा, ‘वो मुझे ज़रूर ग़लत नज़र से देख रही होगी, है ना? वो मुझे उसी आदमी के रूप में देखती है जिसने उसके पिता को मारा था। मुझे बहुत बुरा लगा। मैं अब भी उसकी बेटी से माफ़ी माँगता हूँ कि मैं कुछ नहीं कर सकता। मैं उससे कहता रहा, ‘लेकिन अगर मैं कुछ ऐसा कर सकता हूँ जिससे तुम्हें अच्छा लगे और तुम्हें लगे कि मैं उस तरह का इंसान नहीं हूँ, तो प्लीज़ मुझे बताओ।’ काश वो बड़ी होकर मुझे उसी नज़र से न देखे। और सोचे कि उसके चाचा हमेशा उसके साथ रहेंगे और उसे हर संभव मदद देंगे। इसलिए मैं उस अध्याय को हटाना चाहता हूँ।’
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल सहित 6 खिलाड़ी हार के बाद कर रहे आराम! पहले अभ्यास सत्र से हुए गायब