---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: मैच के बाद भी ठंडा नहीं पड़ा गौतम गंभीर का गुस्सा, हैंडशेक करते हुए भी बदले नजर आए चेहरे के हाव-भाव!

Gautam Gambhir IND vs SA: पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों करारी हार का मुंह देखना पड़ा. टीम के प्रदर्शन से हेड कोच गौतम गंभीर काफी नाखुश दिखाई दिए और मैच के बाद भी उनका गुस्सा ठंडा नहीं हुआ.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 12, 2025 10:50
Gautam Gambhir looks angry while handshaking with Indian Players

Gautam Gambhir IND vs SA: मुल्लांपुर में टीम इंडिया के लिए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में कुछ भी सही नहीं घटा. अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह की साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की, तो अभिषेक, हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज रंग जमाने में नाकाम रहे. टीम के खराब प्रदर्शन से हेड कोच गौतम गंभीर खासा नाखुश दिखाई दिए.

मैच के दौरान अर्शदीप द्वारा लगातार वाइड गेंदें फेंकने पर गंभीर ड्रेसिंग रूम से ही आगबबूला होते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. हालांकि, मैच के बाद भी कोच साहब का गुस्सा ठंडा नहीं पड़ा. वायरल हो रहे वीडियो में प्लेयर्स संग हैंडशेक करते हुए गौतम के चेहरे के हाव-भाव बदले हुए ही नजर आए.

---विज्ञापन---

ठंड़ा नहीं पड़ा कोच गंभीर का गुस्सा

दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को दूसरे टी-20 मुकाबले में 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय गेंदबाजों ने दिल खोलकर रन लुटाए, तो बल्लेबाजों ने नाक कटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. टीम के प्रदर्शन से कोच गंभीर आगबबूला दिखाई दिए. मैच के बाद इंडियन प्लेयर्स संग हाथ मिलाते समय भी गौतम के चेहरे पर गुस्सा साफतौर पर नजर आया.

चार ओवर में 54 रन देने वाले अर्शदीप सिंह से हैंडशेक करते समय गंभीर ने ठीक तरह से उनकी तरफ देखा तक नहीं. गौरतलब है कि अर्शदीप ने अपने स्पेल के तीसरे ओवर में कुल 7 वाइड डालीं, जिसे देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे गंभीर नाखुश दिखाई दिए थे. अर्शदीप ने इस ओवर को पूरा करने के लिए कुल 13 गेंदें डाली थीं.

ये भी पढ़ें: बीच मैच हुआ चमत्कार! OUT होकर भी नॉटआउट निकले Jitesh Sharma, गेंदबाज भी हुआ हैरान

टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार

मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 51 रनों से धूल चटाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज टीम ने 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 213 रन लगाए. टीम की ओर से क्विंटन डिकॉक ने 90 रनों की आतिशी पारी खेली. भारतीय गेंदबाज इस मुकाबले में पूरी तरह से बेअसर नजर आए. अर्शदीप ने 4 ओवर में 54 रन लुटाए, तो बुमराह ने भी 45 रन खर्च किए.

214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम महज 162 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने प्रोटियाज टीम के बॉलर्स के आगे आसानी से घुटने टेक दिए. अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, कप्तान सूर्यकुमार का फ्लॉप शो लगातार दूसरे मैच में भी जारी रहा. हार्दिक पांड्या भी रनों के लिए तरसते हुए दिखाई दिए और उन्होंने 20 रन 23 गेंदों का सामना करने के बाद बनाए. गेंदबाजी में प्रोटियाज टीम की ओर से ओटनील बार्टमैन ने 24 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है.

First published on: Dec 12, 2025 10:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.