Haris Rauf: एशिया कप 2025 में अपनी शर्मनाक हरकत के बाद से हैरिस रऊफ लगातार फैन्स के निशाने पर हैं. फाइनल मुकाबले में रऊफ की जमकर धुनाई हुई थी और वह 3.4 ओवर के स्पेल में 50 रन लुटा बैठे थे. इसके बाद पाकिस्तान के फास्ट बॉलर को अपने घटिया बर्ताव के लिए दो मैचों का बैन भी झेलना पड़ा.
हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में रऊफ का प्रदर्शन जोरदार रहा. उन्होंने चार विकेट लेते हुए पाकिस्तान को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया. दमदार प्रदर्शन के बाद रऊफ ने लगातार हो रही आलोचना को लेकर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. रऊफ ने कहा कि हमारे से उम्मीद की जाती है कि हम रोबोट की तरह हर मैच में शानदार प्रदर्शन करते रहें.
रऊफ ने तोड़ी चुप्पी
हैरिस रऊफ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने के बाद कहा, “हमारे लिए कोई माफी नहीं होती है. हमारे से उम्मीद की जाती है कि हम रोबोट की तरह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहें, लेकिन हम भी इंसान हैं और हमारे भी बुरे दिन होते हैं. सबसे महत्वपूर्ण चीज यह होती है कि आप हार ना मानें. आप एक खराब दिन की वजह से मर नहीं सकते हैं. हमको अपनी काबिलियत पर बस भरोसा रखना चाहिए और गलतियों में सीख लेते रहना चाहिए. किसी भी गेंदबाज का बुरा दिन हो सकता है और यह खेल का हिस्सा है.”
ये भी पढ़ें:- रवींद्र जडेजा अभी नहीं छोड़ेंगे CSK का साथ? IPL के सबसे बड़े ट्रेड पर छाए संकट के बादल, RR की बढ़ गई टेंशन!
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने आगे कहा, “किसी भी खिलाड़ी को आलोचना पसंद नहीं आती है. आपके 10 मैच अच्छे और एक मुकाबला बुरा हो सकता है. मगर हर कोई उस बुरे मैच को ही याद रखता है. फैन्स को इस बात पर संदेह नहीं करना चाहिए कि हम हर बार अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं. मैं पाकिस्तान के लिए टेस्ट में भी खेलना चाहता हूं. बस मुझे इस बारे में पहले से बता दिया जाए ताकि मैं रेड बॉल क्रिकेट के लिए अच्छे से तैयारी कर सकूं.”
धांसू रहा रऊफ का प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में हैरिस रऊफ का प्रदर्शन जोरदार रहा. 10 ओवर के स्पेल में रऊफ ने 61 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपनी झोली में डाले. पाकिस्तान के फास्ट बॉलर ने पाथुम निसंका और कुशल मेंडिस को लगातार दो गेंदों पर पवेलियन की राह दिखाई. वहीं, कामिल मिशारा और समीरा समरविक्रमा को आउट करते हुए रऊफ ने श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को बुरी तरह से तहस-नहस कर डाला. रऊफ के घातक स्पेल के चलते पाकिस्तान की टीम पहले वनडे में श्रीलंका को 6 रनों से मात देने में सफल रही.










