Ramiz Raja Takes Shot No Handshake Controversy: एशिया कप 2025 के दौरान नो हैंडशेक विवाद काफी चर्चा का विषय बना था. टीम इंडिया के प्लेयर्स ने पाकिस्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. पूरी दुनिया में पाक की बेइज्जती हुई थी और उनके लिए ये भूलने लायक चीज थी. हालंकि, पाकिस्तानी दिग्गज अब घटिया हरकत करते हुए अपने ही जख्मों को ताजा कर रहे हैं. हाल ही में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मात दी. इसके बाद उन्होंने हैंडशेक किया. इसी का जिक्र करते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा और आमेर सोहेल ने नो हैंडशेक विवाद का मजाक उड़ाया.
PAK vs SA मैच के बाद नो हैंडशेक विवाद का जिक्र
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में हराया और इसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया. इसी बीच कमेंट्री पैनल में मौजूद आमेर सोहेल ने कहा, ‘दोनों टीमों को हाथ मिलाते हुए देखकर अच्छा लगा. ये फैशन आजकल देखने को नहीं मिलता है.’ इसी बात को रमीज राजा ने भी आगे बढ़ाया और कहा कि, ‘चीजें बस के बाहर जा रही है.’
उन्होंने इस बात पर फोकस करने की कोशिश की है कि खेल भावना जरुरी है. उन्होंने एक तरह से नो हैंडशेक विवाद का इशारों में जिक्र करते हुए टीम इंडिया को निशाने पर लिया. हालांकि, इससे भारतीय फैंस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि दोनों पाक दिग्गजों ने अपने ही फैंस को दुनिया भर में हुई बेइज्जती की याद दिला दी.
Aamir Sohail said, "Good to see both teams shaking hands, it’s getting out of fashion these days."
Ramiz Raja: "It’s getting out of hands." pic.twitter.com/7KebIbtFNf---विज्ञापन---— Sheri. (@CallMeSheri1_) October 15, 2025
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया से आगे निकला पाकिस्तान, एक मैच जीतते ही WTC Points Table में जमाई धाक
एक नहीं, तीन-तीन बार भारत ने पाक को हराया
एशिया कप 2025 के दौरान टीम इंडिया की पाकिस्तान से तीन बार भिड़ंत हुई. 14 सितंबर 2025 को दोनों के बीच पहली बार मैच हुआ. इस मुकाबले में टीम इंडिया के सामने 128 रन का लक्ष्य था और सूर्या ब्रिगेड ने 15.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. सुपर 4 स्टेज में फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को मैच हुआ.
इस मुकाबले में भारत के पास 172 रन का लक्ष्य था और उन्होंने 6 विकेट रहते आसान जीत अपने नाम कर ली. फाइनल में भी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आए. इस मुकाबले में पाकिस्तान 146 रन पर ऑल आउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया ने 5 विकेट रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया और एशिया कप का खिताब अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें:- बीच मैदान हुई टीम इंडिया से बड़ी चूक, ICC ने उठाया सख्त कदम, World Cup के दौरान लगा भारी जुर्माना