---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘रिजाइन क्यों नहीं कर देते’, गौतम गंभीर पर भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ा बयान

गौतम गंभीर के एक पुराने स्टेटमेंट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि कैसे गौतम पहले जो कह चुके हैं, अब हेड कोच बनने के उसका पालन नहीं कर रहे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 26, 2025 08:17
Gautam Gambhir
गौतम गंभीर पर भड़के पूर्व क्रिकेटर

Manoj Tiwary on Gautam Gambhir: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है। 14 सितंबर को दोनों देशों के बीच भिड़ंत होगी। इसके पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी का बड़ा बयान आया है। उन्होंने गौतम गंभीर को दोगला कहा और बताया कि पहले खुद ही गंभीर दोनों देशों के बीच मैच नहीं कराने के पक्ष में थे लेकिन अब वो कुछ नहीं कर सकते।

गौतम गंभीर पर भड़के मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने क्रिकट्रैकर से बात करते हुए बताया कि गौतम पहले कहते थे कि भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं होना चाहिए। अब वो हेड कोच हैं लेकिन इस विषय में कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि गंभीर के पास रिजाइन करने की धमकी देने का विकल्प है। उन्होंने कहा, ‘वो दोगले हैं क्योंकि जब वो टीम इंडिया के कोच नहीं थे, तब उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच कभी भी क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए। अब वो क्या करेंगे? अब वो उस टीम के कोच हैं, जो एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है। वो रिजाइन क्यों नहीं कर देते और कहते कि मैं टीम इंडिया के साथ नहीं रहूंगा, क्योंकि आप पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं।’

---विज्ञापन---

मनोज ने यशस्वी जायसवाल का भी किया जिक्र

बातचीत के दौरान मनोज तिवारी ने बताया कि पहले गौतम, यशस्वी जायसवाल को मौके देने के पक्ष में थे लेकिन अब हेड कोच होने के बावजूद उन्हें टी20 से नजरअंदाज किया जा रहा है। मनोज ने बताया, ‘उन्होंने ही कहा था कि यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट का भविष्य है और वो उन्हें टी20 से दूर नहीं देखना चाहेंगे। उन्हें लंबा रन देना चाहिए। उन्होंने ये कहा था और अब वो (जायसवाल) टीम में नहीं हैं। इन स्टेटमेंट्स के अलावा भी काफी सारी चीजें हैं, जहां उन्होंने जो बोला, अब उसका उल्टा कर रहे हैं। इसी वजह से मुझे हमेशा से लगता आया है कि वो दोगले हैं। वो हमशा से दोगले रहे हैं।’

---विज्ञापन---

गौतम गंभीर के नेतृत्व में क्या है एशिया कप की स्क्वाड?

एशिया कप के लिए 15 सदस्यों की टीम का ऐलान देखने को मिल गया है। हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में सूर्यकुमार यादव की टीम उतरने वाली है। स्क्वाड कुछ इस प्रकार है:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह

ये भी पढ़ें:- विराट कोहली के लाइक विवाद पर अवनीत कौर का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा – ‘प्यार मिलता रहे…’

First published on: Aug 26, 2025 08:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.